
अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कल अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित वार्ड 52 में विभिन्न स्थानों पर होने वाले सड़क व नाली निर्माण का शुभारम्भ किया। देवनानी ने वार्ड 52 स्थित दाता नगर में सरकारी स्कूल की ओर जाने वाली सड़क एवं नाली निर्माण के लिए विधायक कोष से 2 लाख तथा गणेशगढ़़ बस्ती में श्री बंटी के मकान से श्री मदनजी के मकान तक सड़क व नाली निर्माण हेतु 3 लाख की राशि स्वीकृत की है।
निर्माण कार्य के शुभारम्भ के अवसर पर बजरंग मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र राठौड़, मण्डल महामंत्री शेखर थोरी, महेन्द्र जादम, संतोष मेघवंशी, कुन्दन नरूका, गोपाल सिंह, द्रोपदी देवी, सुनिल राजावत सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।