सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेराथन दौड़ 14 मई को

prithviraj chauhanअजमेर । सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 849 वीं जयन्ती के अवसर पर आगामी 14 मई को प्रति वर्ष की भांति इस बार भी सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा । यह दौड़ पटेल मैदान से गुरूवार को प्रातः 6ः30 बजे शुरू होगी । इस दौड़ में हजारों की संख्या में धावक और धाविकायें भाग लेंगे । इस दौड़ में सी.आर.पी.एफ. के गु्रप सेन्टर प्रथम एवं ग्रुप सेन्टर द्वितीय के जवान, ग्रुप सेन्टर द्वितीय में संचालित ए.टी.एस. की महिला बटालियन प्रशिक्षणार्थी, हाड़ीरानी महिला बटालियन की महिला जवान, राजस्थान पुलिस के जवान, सेना के जवान, जी.आर.पी. के जवान, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र से जुडे़ विभिन्न खेलों के पुरूष एवं महिला खिलाड़ी, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएॅं भाग लेगें ।
इस दौड़ में पहली बार एन.सी.सी से जुडे़ छात्र और छात्रा केडिट्स भी इस दौड में भाग लेकर नया इतिहास बनायेगें । इस के साथ ही योग संस्थाओं से जुडें शहरवासी जिनमे पुरूष एवं महिलाएॅ शामिल हैं, भी इस दौड़ का हिस्सा बनेंगे । इसके अतिरिक्त आयोजन समिति का प्रत्येक सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों के शहरवासियों के साथ दौड़ में भाग लेगें । हर वर्ष की भांति इस दौड़ में सीनियर सीटिजन भी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहेंगे जिनके लिए मेराथन दौड़ का मार्ग मुख्य दौड़ से अलग होगा । इसके अतिरिक्त आम नागरिकों को इस दौड़ में भाग लेने हेतू अपने नाम स्वामी कॉम्पलेक्स एवं जम्मू होटल पर पंजिकृत करा सकेगें ।
यह दौड पटेल स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर अग्रसेन चौराह, आगरा गेट चौराह, पृथ्वीराज मार्ग, गांधी भवन चौराह, कचहरी रोड़, इंडिया मोटर चौराह, अग्रसेन चौराह, सूचना केन्द्र होते हुये पुनः पटेल स्टेडियम पर सम्पन्न होगी । दौड़ के पूरे मार्ग पर जहां यातायात को संचालित करने हेतू यातायात विभाग की समूचित व्यवस्था रहेगी, वहीं धावकों की सूरक्षा हेतू ऐम्बूलेंस एवं पानी की समूचित व्यवस्था रहेगी । पूरी दौड़ के दौरान आयोजन समिति से जुडे विभिन्न कार्यकर्ता जगह-जगह पर धावकों के मार्गदर्शन हेतू उपलब्ध रहेंगे । सीनियर सीटिजन वर्ग के लिए ये दौड़ पटेल स्टेडियम से आगरा गेट चौराह तक होगी जहां से उन्हें पुनः पटेल स्टेडियम लौटना होगा ।
इस दौड़ का शुभारम्भ सी.आर.पी.एफ. गु्रप सेन्टर प्रथम के डी.आई.जी. भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी श्री राजू भार्गव एवं गु्रप सेन्टर द्वितीय के डी.आई.जी. अन्तर्राष्ट्रीय स्वीमर श्री एम.एस. शेखावत प्रातः 6ः30 बजे हरी झंडी दिखाकर करेंगें । इस दौड़ के समापन पर अजमेर डेयरी की ओर से सभी धावकों को दूध उपलब्ध कराया जायेगा । आयोजन समिति की ओर से इस दौड़ में प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को जयन्ती के मुख्य समारोह में 15 मई शुक्रवार को सायं 5 बजे पुरस्कार प्रदान किये जायेगें ।
दौड़ में ये होंगे वर्ग: –
1ण् पुरूष वर्ग 2ण् महिला वर्ग 3ण् छात्र वर्ग 4. छात्रा वर्ग 5. सीनियर सीटीजन वर्ग
दौड़ प्रभारी
विनीत लौहिया
9549860966

error: Content is protected !!