बाढ़ बचाव एवं आपदा प्रबंधन की तैयारी रखने के निर्देश

aarushi a malik thumbअजमेर, 12 मई। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने जिले के विभिन्न विभागों को आगामी दिनों में वर्षा ऋतु के मद्देनजर बाढ़ बचाव व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में आगामी 25 मई को आयोजित होने वाली बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों पर विचार विमर्श किया जाएगा।

जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने बताया कि मौसम विभाग को मौसम केन्द्रों को पूरी तरह कार्यशील रखने एवं बाढ़ या प्राकृतिक आपदा से संबंधित चेतावनी जारी करने के लिए पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह जलसंसाधन विभाग को जिले में बाढ़ एंव प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर किसी भी तरह के संकट का सामना करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि जलसंसाधन विभाग को उपलब्ध वायरलैस सेटों को कार्यशील बनाने, नावों, रक्षा पेटियों, रस्सों, मशाल व टाॅर्च की व्यवस्था, विभाग के पास उपलब्ध संसाधनों को चिन्हित कर सूची बनाने, गैर सरकारी संगठनों व उनके पास उपलब्ध संसाधन की सूची तैयार करने नदी, नहरों व बांधों के तटबन्धों का सुदृ़ढ़ीकरण के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग ऐसी भवनों की पहचान करेगा जो वर्षाकाल में गिर सकते है। उनकी मरम्मत या गिराने का कार्य भी करवाया जाएगा। विभाग भारी वर्षा या बाढ़ की स्थिति में पुनर्वास के लिए स्थानों का चयन भी करेगा।
इसी तरह जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, भारत संचार निगम लिमिटेड़, डाक विभाग, पुलिस विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, मत्स्य विभाग, विद्युत विभाग एवं पशु पालन विभाग को भी उनके विभागों से संबंधित कार्यों के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर ने बताया कि विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों पर विचार विमर्श के लिए आगामी 25 मई को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
error: Content is protected !!