स्मार्ट सारथी प्रतियोगिता 15 मई को

अजमेर 12 मई। स्मार्ट सिटी की ओर आगे बढ़ रहे अजमेर में आगामी 15 मई को स्मार्ट सारथी प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसके प्रथम चरण में अजमेर शहर के आॅटो व टैम्पों चालक भाग लेंगे।
जिला यातायात अधिकारी श्री सुधीर बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता आजाद पार्क के निकट स्थित अग्निशमन केन्द्र पर होगी। इसमें अजमेर शहर के सभी आॅटो व टैम्पों  चालक भाग ले सकेंगे।
श्री बंसल के अनुसार स्मार्ट सिटी ट्रैफिक मैनेजमेंटर सलाहाकर उप समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले स्मार्ट सारथी को समिति के संयोजक एवं अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव द्वारा प्रमाण पत्रा दिए जाएंगे जिसमें आॅटो एवं टैम्पों चालक का नाम और वाहन संख्या का उल्लेख होगा।
जिला यातायात अधिकारी के अनुसार स्मार्ट सारथी का चयन एडीएम सिटी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। इसके चयन के मापदण्ड भी निर्धारित किए गए हंै। जिस आॅटो व टैम्पों का वैध पंजीकरण, परमिट, फिटनेस, इंशोरेन्स हो, जिसके पास प्रदुषण प्रमाण पत्रा, साईड ग्लास व रिफ्लेक्टर लगे हुए हों तथा ऐसे वाहन का एक मई 2015 के पश्चात किसी भी प्रकार का चालान नही हुआ हों, जिसकी सामान्य स्थिति रंगरोगन, सीट, लाईट, हुड आदि अच्छी हो। इसी प्रकार आॅटो व टैम्पों चालक के पास वैध लाईसेन्स बैज, निर्धारित यूनिफार्म हो। वाहन चालक का व्यवहार अच्छा हो जो विनम्र भाषा में बोलता हो, पान गुटका एवं तम्बाकू नही खाता हो जो यातायात नियमों की पूरी जानकारी रखकर उसकी पालना करता हो अपना वाहन नियत स्टैण्ड पर खड़ा करता हो। इसके अतिरिक्त वाहन चालक को यातायात चिन्हों की पूर्ण जानकारी हो तथा जिस मार्ग का वाहन है उसके नियत स्थान से प्रारम्भ होकर समापन स्थल तक का सफर करता हों तथा अपने कपड़े व अपने वाहन को पूरा-पूरा साफ सुथरा रखता हो। इन मापदण्डांे पर खरा उतरने वाले आॅटो व टैम्पों चालकों को स्मार्ट सारथी प्रमाण पत्रा दिया जाएगा।
error: Content is protected !!