टेलीफ़ोन सलाहकार समितियों में हुई नियुक्तिया

राजसमन्द से राजकुमार अग्रवाल बने सदस्य
rajsamand samachar 01राजसमन्द। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ की अनुशंषा पर राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र के लिए टेलीफोन सलाहकार समितियों में विभिन्न क्षेत्रों से पाँच व्यक्तियों की नियुक्तियाँ की गई हे। भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ की अनुशंषा पर सुचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल राजसमन्द, मालाराम सिरवी जेतारण, केसरीमल वेद देवगढ़, देवेन्द्र सिंह चौहान नाथद्वारा और रमेश बंसल ब्यावर को टेलीफोन सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किया हे।

error: Content is protected !!