
अजमेर, 13 मई। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्राी आगामी 15 मई को अजमेर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रो. देवनानी 15 मई को प्रातः विभिन्न विकास कार्यों के पश्चात 9 बजे संत कंवर राम काॅलोनी की विकास समिति की बैठक में भाग लेंगे। इसके पश्चात प्रात 11 बजे कलेक्ट्रेट में राजस्व लोक अदालत अभियान की समीक्षात्मक बैठक लेंगे। शाम को विभिन्न विकासा कार्यों का उद्घाटन करने के पश्चात प्रो. देवनानी शाम 6 बजे पृथ्वीराज चैहान स्मारक तारागढ़ पर आयोजित पृथ्वीराज जयंती समारोह में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात प्रो. देवनानी 16 मई को प्रातः अजमेर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे राजसंमद पहुंचेगें। शिक्षा मंत्राी वहां पर दोपहर 1.30 बजे शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत विधायकों व शिक्षा विभग के अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। इसके पश्चात शिक्षा मंत्राी मोडल स्कूल देवगढ़ का लोकार्पण करेंगे। प्रो. देवनानी 17 मई को उदयपुर में आयोजित शिक्षक अधिवेशन में भाग लेंगे। रात्रि विश्रााम के पश्चात प्रो. देवनानी 18 मई को दोपहर 12 बजे चितौड़गढ़ में चितौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले के विधायकों तथा शिक्षा अधिकारियों के साथ शिक्षा संवाद कार्यक्रम में संवाद करेंगे। इसके पश्चात प्रो. देवनानी जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।