तीर्थनगरी पुष्कर में गत एक माह से जबरदस्त पानी को लेकर त्राहि त्राहि मच रखी हे जंहा एक तरफ पुष्कर की जनता पानी की गंभीर परेशानियो का सामना कर रही हे तो वही स्थानीय सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियो ने मोन धारण कर रखा हे ऐसा लगता हे की अब पुष्कर का कोई धणी धोरी नही हो गत दो दिनों से क़स्बे के कई कॉलोनियों में पानी नही आ रहा हे लोगो ने इसके लिए काफी शिकायते भी कर दी लेकिन ऐसा लग रहा हे की इनकी कोई सुनने वाला ही नही हो ।
अनिल पाराशर