तीर्थनगरी पुष्कर में पानी को लेकर त्राहि त्राहि, कोई सुनने वाला नही

bramha mandirतीर्थनगरी पुष्कर में गत एक माह से जबरदस्त पानी को लेकर त्राहि त्राहि मच रखी हे जंहा एक तरफ पुष्कर की जनता पानी की गंभीर परेशानियो का सामना कर रही हे तो वही स्थानीय सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियो ने मोन धारण कर रखा हे ऐसा लगता हे की अब पुष्कर का कोई धणी धोरी नही हो गत दो दिनों से क़स्बे के कई कॉलोनियों में पानी नही आ रहा हे लोगो ने इसके लिए काफी शिकायते भी कर दी लेकिन ऐसा लग रहा हे की इनकी कोई सुनने वाला ही नही हो ।
अनिल पाराशर

error: Content is protected !!