अजमेर, 14 मई। कोषाधिकारी श्री सूरज प्रकाश मोंगा के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मनीआॅर्डर के स्थान पर बैंक खाते के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने हेतु पेंशन प्राप्तकर्ताओं को भामाशाह कार्ड बनवाने हेतु ई.मित्रा केन्द्रों पर नामांकन कराना होगा। जिससे भामाशाह कार्ड में दिए बैंक खाते के विवरण के आधार पर पेंशन का भुगतान किया जा सकेगा। इस प्रकार पेंशन प्राप्तकर्ताओं को कोषालय पेंशन, उपकोष कार्यालयों में बेंक खाते की सूचना अलग से प्रस्तुत करने की आवश्यकता नही होगी।