अजमेर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजान्तर्गत अजमेर जिले की आठ ग्राम पंचायतों में होने वाली विशेष सामाजिक अंकेक्षण अभियान के द्वितीय चरण में शक्रवार को जिले की आठों पंचायत समितियों से चयनित ब्लॉक सन्दर्भ एवं ग्राम सन्दर्भ व्यक्तियों द्वारा पिछले एक सप्ताह से तैयार ग्राम पंचायत रिकार्ड के लेखे -जोखे को आज विशेष ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत करेगें। साथ ही विशेष ग्राम सभा नरेगा कार्य के लिए आवेदन करने वाले श्रमिकों का फार्म संख्या 6 प्राप्त करते हुए प्राप्ती रसीद भी जारी करने के निर्देश जारी किये है।
जिला परिषद अधिशाषी अभियंता महानरेगा जितेन्द्र मैनारियां ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण अभियान के लिए जिले की आठो ब्लॉक पंचायत समितियों द्वारा द्वितीय चरण में जिले की ग्राम पंचायत सूपां, सिंघावल, आसन, पारा, दौलतपुरा द्वितीय, भवानीखेड़ा, रूपनगढ़, एवं ढाल ग्राम पंचायतों 15 मई को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाना है। ग्राम पंचायतों की विशेष सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं के सफल आयोजन हेतु संबधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारियों को पूरे दिन उपस्थित रहेगें। द्वितीय चरण हेतु चयनित चयनित ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्तियों एवं ग्राम सन्दर्भ व्यक्तियों द्वारा पिछले पांच दिनों से तैयार श्रमिक, सामग्री एवं अन्य अनियमितता से संबधित प्राप्त शिकायतों को ग्राम सभा में ग्रामणों के समक्ष रखेगें। ग्राम सभा में महानरेगा एवं इन्दिरा आवास दोनों योजनाओं का वर्ष 2014-15 का वॉल पेंन्टिंग, महानरेगा की वॉल पेंन्टिंग में मजदूरी सूची व कार्य सूची दोनों का मिलान करने, इन्दिरा आवास की वॉल पेंन्टिंग को बी.पी.एल. सूची 2002 की वरियता सूची का गहनता से निरीक्षण कर ग्राम सभा में वर्ष 2014-15 में कराये गए कार्याे पर श्रम व सामग्री मद में हुए व्यय की जानकारी को पढ़कर सुनाई जायेगी। ग्राम सभा में ग्राम वासियों द्वारा उठाई गयी आपत्तियों, शिकायतों को कार्यवाही विवरण में अभिलिखित करते हुए ग्राम सभा की पूरी कार्यवाही की विडियोंग्राफी भी करवायी जायेगी।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419