क्या बीजेपी भी चली कांग्रेस की राह…?

हेमेन्द्र सोनी
हेमेन्द्र सोनी

किसी बीजेपी के समर्थक ने सोचा भी नहीं होगा की हमने जिन अच्छे दिनों के सपने देखें थे वो पुरे नहीं होने वाले हे । जिस तरह कांग्रेस के राज मे  जो नीतिया होती थी की आम जनता को दाल रोटी की जुगत में उलझा दो और नेता भर्ष्टाचार करके अपनी जेब भरते रहे कोई कहने वाला नहीं क्योकि दिन रात बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी तो अपने परिवार के लालन पालन से समय निकल ही नहीं पाता उसको तो चिंता रहती हे अपने बूढ़े माँ बाप के चश्मे और दवाई की बच्चों के स्कुल फ़ीस और फरमाइशों के पूरा करने की छोटी बहन के विवाह की और मकान के किराए मेडिकल के खर्चे और ऑफिस में बॉस को खुश करने की जिस कारण उसको पता ही नहीं चलता की वह कब बूढ़ा हो गया तो फिर इन नेताओ के भरष्टाचार का विरोध तो दूर की बात उस  तरफ आँख उठाके देखने की भी फुरसत नहीं मिलती ।
बीजेपी भी ठीक उसी प्रकार चल रही हे आम आदमी के जरुरत की रोजमर्रा की आवस्यक वस्तुओ की कीमत मोदी सरकार के आने के बाद जिस तरह बढ़ी हे उसने कांग्रेस के शासन को भी भुला दिया । मोदी सरकार के बाद खाने पिने की चीजो में बेतहासा वृद्धि हुई हे । क्या इसे ही अच्छे दिन कहते हे ।
सरकार की वर्तमान की नीतिया बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुचाने वाली ही प्रतीत हो रही हे ।
मोदी सरकार को चाहे की वह जमीनी हकीकत को पहचान के उसका उपाय करे जिससे महंगाई पे काबू पाया जा सके । अन्यथा जनता के लिए तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों की सरकारे एक सामान ही  हे ।
हेमेन्द्र सोनी @ bdn ब्यावर

error: Content is protected !!