जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने किया कार्यभार ग्रहण

भूकम्प पीड़ितों की सहायता के लिए दूसरी कक्षा के छात्र ने दिये 5100 रूपये
ZP ajmer 01 (2)ZP ajmer 01 (1)अजमेर। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रिक्त पद पर राजेश कुमार चौहान ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री चौहान इससे पहले अतिरिक्त कलक्टर बीकानेर के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को जिला परिषद कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करते ही मयूर विद्यालय के दुसरी कक्षा के 7 वर्षिय छात्र प्रबोध शर्मा पुत्र स्व. श्री तरूण शर्मा ने अपने जन्मदिन पर अपने दादाजी के साथ जिला परिषद कार्यालय पहंुचकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान को भूकम्प पीड़ितों की सहायता राशि के रूप में पांच हजार सौ रूपये की नकद सहायता राशि भेंट की। नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया से श्ष्टिाचार भेट की। जिला परिषद में कार्यरत अधिकारीयों विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की वहीं जिला परिषद सीईओं की जानकारी लगते ही कई जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिको ने कार्यालय पहंुचकर सीईओ राजेश कुमार चौहान का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। गौरतलब है कि वर्तमान में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का चार्ज अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीचन्द हेड़ा के पास था।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!