फ्लोरिडा में रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में रिपब्लिकन उम्मीदवार का नामाकन स्वीकार करने के बाद राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी मिट रोमनी ने ‘अमेरिका के वादों को पूरा करने’ का वचन दिया है। उन्होंने अमेरिका के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर वह सत्ता पर आते हैं तो 8.3 फीसद बेरोजगार दर से जूझ रही अर्थव्यवस्था में अगले चार सालों में 1 करोड़ 20 लाख नई नौकरियां पैदा करेंगे। रोमनी ने राष्ट्रपति ओबामा पर अपने वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया है। रोमनी ने अमेरिका में ऊर्जा स्वतंत्रता बनाकर, बजटीय घाटे को कम करने और आर्थिक स्थिति में सुधार करने का वादा भी किया है।
गौरतलब है कि रोमनी नवंबर के चुनाव में बराक ओबामा के प्रतिद्वंदी के रूप में खड़े हो रहे हैं। 2008 में भी उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की कोशिश की थी लेकिन तब पार्टी ने अरीजोना के सीनेटर जॉन मेककेन को अपना उम्मीदवार बनाया था।
अपने भाषण में जिसे पूरे अमेरिका में लाखों लोगों ने देखा, रोमनी ने कहा, ‘मेरी कामना थी कि राष्ट्रपति ओबामा सफल होते क्योंकि मैं चाहता हूं कि अमेरिका सफल हो।’
राष्ट्रपति ओबामा पर हमले बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों की विफलताओं, भेदभावों और प्रत्यारोपों को भुला देने का समय आ गया है।