
जयपुरः जहाँ केन्द्र सरकार व उसके सांसद अपनी एक साल की सरकार की
उपलब्धियाँ गिना रही है,वही बसवाणी काण्ड के दलित क्लैक्ट्रेट के बाहर 90
दिन से न्याय के लिए संघर्ष कर रहे है,डांगावास कांड के दलित अजमेर के
अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहे है, मोदी सरकार का यह एक साल
दलित वर्ग के लिए नरक से बदतर है,यह कहना है डॉ.अम्बेड़कर स्टुडेंट फ्रंट
ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली का.
लोरोली ने कहा कि दलित समुदाय पर अत्याचार हर सरकार में हुआ है,मगर
केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद इसमें इजाफा हुआ है। राज्य
के गृहमंत्री के इलाके में दलित युवक की बारात से दंबग घोड़ी से उतारकर
उसको घायल किया जाता है,नागौर में बसवाणी में दलित वृध्दा को जिंदा जला
दिया जाता है,डांगावास में दलित परिवार पर को ट्रेक्टर से कुचल दिया
गया,मगर सरकार जश्न मना रही है।
लोरोली कहा कि सिर्फ राजस्थान में ही नही पूरे देश में दलित अत्याचार के
मामले बढे है, यह साल दलित समाज के लिए नरक से भी बदतर है।