वैशाली नगर झूलेलाल मंदिर में चोरी, 15 हजार दान पात्र से ले गये

DSC02611चौरसियावास रोड, वैशाली नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में आज रात्रि को चौरी हो गई । चौर मंदिर के उपर छत पर से सरियों से दरवाजा तोडकर नीचे मंदिर में उतरे । मंदिर में अंदर चैनल गेट पर लगे दो ताले भी सरियों से तोडकर अंदर मंदिर में घुसे और दान पत्र का दरवाजा तोडकर दानपात्र में रखे करीबन 15 हजार रूपये ले गये । दान पात्र में करीबन डेढ माह से राशि नहीं निकाली गई थी वह राशि करीबन 15 हजार रूपये चौर ले गये । प्रातः जब हम टस्टियों को मालुम पडा तो सभी मंदिर पहुंच गये । उसके बाद क्रिश्चयनगंज थानें के थाना प्रभारी को दूरभाष पर इत्तला दे दी गई इत्तला देते ही थाना प्रभारी मंदिर पहुंच गये और मौका मुवायना किया गया ।
(प्रकाश जेठरा)
ट्रस्टी
मो. 9414279062

error: Content is protected !!