निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक रविवार को

avvnl thumbअजमेरए 12 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक 14 जून रविवार को प्रातः 10ण्00 बजे प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में बंद एवं खराब मीटर बदलनेए एफ आई पीए एस आई पीए सीसीसी मंे पंजीकृत शिकायतों के निस्तारणए कृषि कनेक्शनए घरेलू कनेक्शन एवं पीएचड़ी कनेक्शन एदीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनाए राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजनाए आर ए पी डी आर पी सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
…000…
बिजली चोरी रोकने की छापामार कार्यवाही
14 लाख 87 हजार का राजस्व निर्धारण

अजमेरए 12 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिण् के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत शुक्रवार को विभिन्न वृत्तांे के 112 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 62 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 14 लाख 87 हजार 387 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ;सतर्कताद्ध श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 12 जून को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 12 स्थानों पर जांच कर 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर 6 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 40 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 25 स्थानों पर जांच कर 8 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 4 लाख 15 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 34 स्थानों पर जांच कर 33 स्थानों पर चोरी पकड़कर 5 लाख 85 हजार 387 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 12 स्थानों पर जांच कर 8 स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 80 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ वृत्त में 3 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 2 स्थानों पर जांच कर 15 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार राजसमंद वृत्त में 2 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर 2 स्थानों पर चोरी पकड़कर 37 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाहीरू.
कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ;सतर्कताद्ध श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि शुक्रवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 18 प्रकरण दर्ज कर कुल 12 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 13 हजार 420 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 33 हजार 10 रूपए की वसूली की गई जबकि भीलवाड़ा में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 8 हजार 412 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार नागौर में एक प्रकरण में 10 हजार 780 रूपएए मकराना में एक प्रकरण में 25 हजार 858 रूपएए सीकर में एक प्रकरण में 5 हजार 269 रूपएए बड़ी सादड़ी में 3 प्रकरणों में 15 हजार 922 रूपएए प्रतापगढ़ में एक प्रकरण में 7 हजार 857 रूपए तथा बांसवाड़ा में 2 प्रकरणों में 6 हजार 312 रूपए की राशि वसूल की गई।

error: Content is protected !!