जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित
प्रो. जाट ने विभागीय योजनाओं व लक्ष्यों की प्रगति की ली जानकारीः अधिकारियों को दिए निर्देश
अजमेर, 15 जून। केन्द्रीय जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा कि जनहित से जुडी योजनाओं व कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण कर आमजन को राहत दी जानी चाहिए। अधिकारी केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ आमजन तक पहुंचाने हेतु समयबद्ध सीमा में लक्ष्यों को पूर्ण करें।
प्रो. जाट आज जिला कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर त्वरित गति से जनसमस्याओं का निस्तारण कर राहत प्रदान करेंगे तो आमजन के प्रति जवाबदेही व प्रतिबद्धता नजर आएगी।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी देश के गरीब का विकास चाहते है, इसीलिए प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना एवं स्वच्छता से जुडी निर्मल भारत अभियान जैसी योजनाएं प्रारंभ की है। सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी के अभाव में कई लोग लाभ से वंचित रह जाते है। अतः आवश्यकता इस बात की है कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक किया जाए। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी पेंशन, बीमा समेत विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का समुचित लाभ वंचित वर्ग तक पहुंचाने हेतु संवेदनशील होकर कार्य करें आवश्यक है।
प्रो. जाट ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार विकास के सभी वर्गो के विकास का ध्येय रखकर कार्यशील है। आमजन की समस्याओं से सीधे तौर पर जुडें बिजली, पानी, सडक व स्वास्थ्य विभाग जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रतिबद्ध होकर कार्य करें, जिससे विश्वास कायम होगा। उन्होंने जिले में सडकों के पेचवर्क के कार्य वर्षा से पूर्व पूर्ण करने, पानी के अवेध कनेक्शन पर कार्यवाही करने, महात्मा गांधी नरेगा योजना में अधिक से अधिक श्रमिक को काम देने, बिजली के झूलते तारों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रो. जाट ने जिले में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत चल रहे प्राजेक्ट, सांसद विकास योजना के कार्य, विधायक कोष योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्राी ग्रामीण सडक योजना, स्मार्ट व हेरिटेज सिटी योजना, किशनगढ हवाई अड्डा योजना, इन्दिरा आवास योजना, प्रधानमंत्राी जनधन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, समेकित जलग्रहण प्रबन्धन कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रिय आजीविका मिशन एवं राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत जारी विकास कार्यो एवं विभागीय लक्ष्यों की जानकारी ली एवं अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए।
कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि अधिकारी विभागीय लक्ष्यों को समयबद्ध सीमा में पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध होकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि जिले में 46 वर्ष से कम आयु की विधवा पेंशनर्स की सूची विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है, अधिकारी व जनप्रतिनिधि पालनहार योजना के तहत विधवा महिलाओं व उनके बच्चों को अधिकाधिक लाभ दिलवाने हेतु जागरूक करेें। इसके अलावा केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न पेंशन व सामाजिक योजनाओं का लाभ विशेष योग्यजन व वंचित वर्ग को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्राी ग्रामीण सडक योजना समेत विभिन्न योजनाओं के तहत करवाएं गए कार्याें की गुणवत्ता व भौतिक जांच के संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री राजेश कुमार चैहान ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जिले में कुल 1823 कार्याें पर एक लाख 45 हजार 800 श्रमिक नियोजित है, विभिन्न विभागों से कन्र्वजेन्स कन्र्वजेंस के कार्य के प्र्रस्ताव प्राप्त हुए है, जिनकी वित्तिय स्वीकृति जारी की गई है। जिले की सभी पंचायत समितियों में 726 महिला मेट उपलब्ध है, इनमें से 310 महिला मेट को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिले की 11 निर्मल ग्राम पंचायतों में 52 महिला मेट को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देकर मस्टररोल जनरेशन से लेकर भुगतान जारी करने की जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत केकड़ी ब्लाॅक में 509 स्वयं सहायता समुहों का गठन किया गया है। इन्दिरा आवास योजना के तहत जिले में 3545 आवास की स्वीकृति जारी कर इस माह तक 3148 आवास पूर्ण किए गए है, 397 आवास प्रगतिरत है। समेकित पाटशैड कार्यक्रम योजना के तहत जिले की कुल 142 ग्राम पंचायतों के 27 जलग्रहण क्षेत्रा में कार्य प्रगति पर है जिसके लिए 139 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है।
श्री चैहान ने बताया कि जलसंसाधन विभाग द्वारा जिले में वर्ष 2014-15 में लसाड़िया, बिसुन्दनी एवं पारा बांध द्वितीय का मरम्मत व रिनोवेशन का कार्य पूर्ण करवाया गया है। अम्बापुरा बांध, विजय सागर, फतेगढ़ एवं पारा द्वितीय बांध की नहरों की मरम्मत का कार्य इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा। निर्मल भारत अभियान के तहत जिले के विद्यालयों में शौचालय के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किए गए है। शौचालय विहिन आ्रगनवाड़ी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण प्रचायत समिति के माध्यम से किया जा रहा है वर्तमान में जिले से श्रीनगर ब्लाॅक में खुले में शौच मुक्त हेतु चयनित किया गया है, मई 2015 तक 8 हजार 736 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के कार्य पूर्ण किए गए है।
आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण स्नेहलता पंवार ने अजमेर स्मार्ट व हेरिटेज सिटी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि विजन डाॅक्यूमेंट, टास्क फोर्स समिति एवं प्रबुद्धजनों की सलाहकार समिति की जानकारी दी। केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी प्रो. जाट ने कहा विजन डाॅक्यूमेंट के संबंध में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रा के प्रबुद्धजनों की राय को भी सम्मिलित किया जाना चाहिए। किशनगढ हवाई अड्डा योजना के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि बाउण्ड्री निर्माण में भूमि अधिग्रहण संबंधी बाधा आयी है जिस पर केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी प्रो. जाट ने जिला कलक्टर को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक ंिसंचाई, बिजली, पेयजल, सडक व स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के संबंध में किए गए विभागीय कार्यो की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सीमा माहेश्वरी, प्रधान, केन्द्रीय जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी के अतिरिक्त निजी सचिव श्री लालाराम गूगरवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
