पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक आयोजित
अजमेर, 15 मई। आमजन की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण एवं पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर आज जिला कलेक्टेªट में आयोजित साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि आमजन की समस्याओं से सीधे तौर पर जुडें विभाग संवेदनशील होकर समस्याओं का शीध्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षा के दिनों के मद्देनजर बिजली, पानी, सडक व स्वास्थ्य सेवाओं से जुडें विभाग के अधिकारियों को सजग रहते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। अधिकारी जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु विभागीय योजना बनाकर कार्य करेंगे तो शीघ्र ही समस्याओं का निदान कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 147, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के 72, नगर निगम के 79, पुलिस विभाग के 81, रोडवेज के 87, शिक्षा विभाग के 40,सार्वजनिक निर्माण विभाग के 47 समेत अन्य विभागों के भी प्रकरण लंबित है। अधिकारी उक्त आॅनलाईन पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की जानकारी हेतु नियमित लाॅग-इन करें एवं सर्वाधिक अवधि से लंबित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से करें। श्री कुमार ने मौसमी बीमारियों की स्थिति, पानी के अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही, सांसद व विधायक मद के कार्यो को तकनीकी स्वीकृति, महात्मा गांधी नरेगा योजना के स्वीकृत कार्य, पेयजल परिवहन आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली एवं निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश खत्राी ने बताया कि मौसमी बीमारियों की स्थिति नियंत्राण में है। कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में 17 हजार 800 मेट्रिक टन यूरिया खाद की आवश्यकता है, जिसमें से 4 हजार 200 मेट्रिक टन की आपूर्ति हो चुकी है। यूरिया की जल्द ही नई खेप आ जाएगी। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री गुलाब चन्द जिन्दल ने बताया कि जिले से भेड निष्क्रमण के संबंध में 8 अस्थाई चेकपोस्ट का निर्माण किया गया है, इन चेकपोस्ट पर दवाओं व वैकसीन की पर्याप्त उपलब्धता है। भेड निष्क्रमण हेतु कंट्रोल रूम कार्यरत है, पेम्पलेट छपवाकर अस्थाई चैकियों पर पहुंचाया गया है, जिनको जागरूकता हेतु वितरित किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 62 गौरव पथ के कार्य स्वीकृत है, जिनमें से 26 गौरवपथ का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं अन्य पर कार्य जारी है। आागामी वर्षा ऋतु से पूर्व पेचवर्क व मरम्मत के कार्यो को पूर्ण कर लिया जाएगा।
बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत स्वीकृत कार्यो की विभागवार समीक्षा,स्वच्छता व सफाई, आंगनबाडियों की स्थिति, विद्यालयों को भू-आवंटन आदि विषयों पर भी चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री राजेश कुमार चैहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
