अजमेर, 15 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में मृत कर्मचारियों के इक्कीस आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेशनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेशन पर नियुक्ति प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि नियुक्त किए गए ट्रेनी में एक को कनिष्ठ अभियंता-प्रथम के पद पर, तीन को कनिष्ठ लिपिक के पद पर, ग्यारह को सहायक प्रथम के पद पर, चार को सहायक द्वितीय के पद पर तथा दो को चपरासी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। उन्हांेने बताया कि कनिष्ठ अभियंता-प्रथम के पद पर श्री पवन कुमार पुत्र श्री नेमा राम को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर के कार्यालय में लगाया गया हैं। कनिष्ठ लिपिक के पद पर श्रीमती प्रियंका पत्नी श्री विरेन्द्र सिंह को सहायक अभियंता (पवस) चिड़ावा (झुंझुनूं) में, श्री पूरण डांगी पुत्र श्री सीता राम डांगी को अधीक्षण अभियंता (पवस) चित्तौड़गढ़ में एवं श्री भंवर लाल डांगी पुत्र श्री बालूराम डांगी को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर के कार्यालय मंे लगाया गया हैं। वहीं सहायक प्रथम के पद पर श्री अमर सिंह रावत पुत्र श्री तेजा राम को अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) अजमेर में, श्री संजय कुमार पुत्र श्री किशन लाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, श्री शिव सिंह पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, श्री प्रदीप सिंह पुत्र श्री लाडू सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, श्री जगपाल रूंदला पुत्र श्री भगवान राम को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, श्री मुकेश कुमार पुत्र श्री राम निवास को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं में, श्री रतन लाल कुमावत पुत्र श्री अमरा राम को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, श्री राकेश सैनी पुत्र श्री राम किशन को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, श्री जसवीर मीणा पुत्र श्री मोती लाल मीणा को अधीक्षण अभियंता (पवस) भीलवाड़ा में, श्री सैयद मोहम्मद सिंधी पुत्र श्री फय्याज मोहम्मद को अधीक्षण अभियंता (पवस) चित्तौड़गढ में तथा श्री राज कुमार मीणा पुत्र श्री राम वल्लभ को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं के कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि सहायक द्वितीय के पद पर श्री भंवर सिंह शेखावत पुत्र श्री मदन सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, श्री कन्हैया लाल नायक पुत्र श्री दीपा राम को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, श्री विष्णु दत्त चैहान पुत्र श्री आनन्द सिंह चैहान को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं में तथा श्री कालू लाल गमेती पुत्र श्री लालू गमेती को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर के कार्यालय मंे लगाया गया है। इसी प्रकार चपरासी के पद पर श्रीमती विद्या देवी पत्नी श्री रामजीत जाटव को सहायक अभियंता (पवस) सराधना में तथा श्रीमती भगवती देवी पत्नी श्री सुरेश कुमार मेघवाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) चित्तौड़गढ़ के कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
निगम के सचिव (प्रशासन) श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता को रेमुनरेशन के रूप में 12000 रूपए, कनिष्ठ लिपिक 8100 रूपए, सहायक प्रथम को 7080 रूपए तथा सहायक द्वितीय/चपरासी को 6360 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।
—000—
बिजली चोरी रोकने की छापामार कार्यवाही
11 लाख 16 हजार का राजस्व निर्धारण
अजमेर, 15 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत सोमवार को विभिन्न वृत्तांे के 39 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 25 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 11 लाख 16 हजार 652 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 15 जून को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में झुंझुनूं वृत्त में 16 स्थानों पर जांच कर 15 स्थानों पर चोरी पकड़कर 5 लाख 66 हजार 652 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 13 स्थानों पर जांच कर 2 लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 10 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 3 लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 3 प्रकरण दर्ज कर पिछले सहित कुल 5 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 864 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर एवं नागौर में एक-एक प्रकरण का निस्तारण कर 2-2 हजार रूपए की वसूली की गई जबकि मकराना में एक प्रकरण का निस्तारण कर 31 हजार 625 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार रींगस में एक प्रकरण में 41 हजार 700 रूपए तथा उदयपुर में एक प्रकरण में 23 हजार 539 रूपए की राशि वसूल की गई।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें
अजमेर, 15 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 16 जून मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 16 जून को सेदरिया, हरराजपुरा, राजियावास, सिलोरा, करकेड़ी, बेवन्जा, देवलियाकलां, टांटोटी, प्रान्हेड़ा एवं मेहरूंकला के सहायक अभियंता क्षेत्रा में लगेगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि मंगलवार 16 जून को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन नरवर पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन कडैल पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन मांगलियावास पर आयोजित होगी।
