जिला युवा बोर्ड की बैठक आयोजित
अजमेर, 16 जून। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित जिला युवा बोर्ड की बैठक में जिले से युवाओं को चिन्ह्ति कर कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से सक्षम व सशक्त बनाने पर चर्चा हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बंशीलाल मीणा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समाज व राष्ट्र के उत्थान में युवा शक्ति का काफी महत्व है। युवा को सामथ्र्यवान व सशक्त बनाकर ही कोई राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा युवाओं में कौशल विकास हेतु कई योजनाएं व प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएं जा रहे है, जिससे युवाओं को जोड़कर उनका सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देशानुसार जिले में इस वर्ष 500 युवाओं को चिन्ह्ति कर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन.सी.सी. के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री मीणा ने संबंधित विभाग व संस्थाओं के अधिकारियों को जिले के 500 युवाओं की सूची बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र चैधरी धर्मपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय व राज्य युवा नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु युवाओं को सशक्त व सक्षम कर उनका सर्वांगिण विकास किया जाना आवश्यक है। इसी उद्ेश्य से कौशल विकास के रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम को लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिले में ब्लाॅक स्तरीय पडौस युवा संसद कार्यक्रम 13 से 19 जून तक चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से युवाओं की वार्ताएं, योग, प्रशिक्षण एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने गत बैठक के प्रतिवेदन का वाचन किया एवं जिला युवा बोर्ड कार्यक्रम प्रस्ताव 2015-16 प्रस्तुत किया।
बैठक को जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं रोजगार सहायता शिविर के आयोजन, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम, ब्लाॅक स्तरीय पडौस युवा संसद कार्यक्रम आदि विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।