अजमेर, 16 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आगामी 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस समारोह पटेल मैदान पर आयोजित होगा। उक्त समारोह की रूपरेखा, व्यवस्था एवं जनसहभागिता के संबंध में आज बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि योग के स्वास्थ्य संबंधी महत्व से सभी परिचित है। योग से जीवन की पूर्णता है क्यांेकि इससे शारीरिक, मानसिक व व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने बताया आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला स्तरीय योग दिवस समारोह पटेल मैदान में प्रातः 6.30. से 7.40 बजे तक आयोजित होगा। योग के लिए आने वाले नागरिकों के लिए प्रवेश प्रातः 5.30 बजे से होगा। पटेल मैदान पर आयोजित लगभग एक घंटे के कार्यक्रम में योग, प्राणायाम का कार्यक्रम होगा जिसमें विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट, व्यापारी, खिलाडी, वृद्धजन एवं आमजन भी शामिल हो सकेंगे।
श्री यादव ने योग दिवस समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए एवं सुझाव आमंत्रित किए। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि योग शिक्षक, माईक, बेरिकेडिंग, यातायात, बैठने की व्यवस्थाओं कोे अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग योग दिवस समारोह में योग शिक्षकों के माध्यम से योग की क्रियाएं कर सके। पतंजलि के डाॅ. मोक्षराज आचार्य ने कहा कि आमजन के बैठने के लिए मैदान पर लाईन से कतारबद्ध कारपेट की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे लोग व्यवस्थित होकर योग कर सके। नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक श्री धर्मपाल चैधरी ने मैदान में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु 50 स्वयंसेवक उपलब्ध करवाने की बात कही। शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व अन्य विभागों ने योग कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सहमति दी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव ने मंच व्यवस्था, प्रवेश, वाहन पार्किंग आदि के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में लगभग 5 हजार लोगों के आने की संभावना है, अतः समन्वय से कार्य करते हुए रिहर्सल भी की जानी चाहिए। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि समन्वय एवं रिहर्सल के संबंध में आगामी 18 जून को आयोजन से सम्बद्ध सभी विभाग पटेल मैदान में एकत्रा होकर सांय 4 बजे व्यवस्थओं का जायजा लेंगे एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक में जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यु सिंह, ब्रह्मकुमारी आश्रम के प्रतिनिधि, पतंजलि के प्रतिनिधियों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
