ब्यावर, 22 जून। पंचायत समिति जवाजा मुख्यालय पर राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल प्रांगण में योग दिवस के मौके पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए करीब 400 महिला एवं पुरूषों को आयुष चिकित्साधिकारी सर्वश्री डॉ0 सौरभ भट्ट एवं डॉ0 रामरूप मीणा ने विभिन्न योग आसनों का प्रशिक्षण प्रदान कर लाभान्वित किया।
बीसीएमओ के अनुसार ब्लॉक स्तरीय इस योगाभ्यास आयोजन में जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी रावत, कार्यवाहक बीडीओ रामराज मीणा, बीसीएमओडॉ0 सीएल परिहार, चिकित्साधिकारी सीपी कुमावत, बीपीएम आशीष मोदी, एडीशनल बीईईओ पीसी वर्मा व श्रीमती धीरज शर्मा,सहित जवाजा में कार्यरत विभागीय अधिकारियों व उनके अधीनस्थ स्टाफकर्मियों तथा आमजन ने भाग लेते हुए सहभागिता निभायी ।
–00–
सेन्दड़ा रोड़ फीडर के रखरखाव हेतु 2 घण्टे सप्लाई रहेगी बाधित
ब्यावर, 22 जून। विद्युत लाइनों के शिफ्टिंग एवं अत्यावश्यक रखरखाव की वज़ह से मंगलवार 23 जून को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक स्थानीय 11 के.वी. सेन्दडा रोड़ फीडर से जुड़े रेलवे स्टेशन मार्ग, लाल बहादुर शास़्त्राी उद्योगपुरी, किशन गंज, पुष्कर गंज, चांग चितार रोड़ महावीर गंज, शान्ति टावर, सेन्दड़ा रोड़, जमालपुरा, सोहन नगर, सुन्दर नगर, फतेहपुरिया दौयम, प्रेम नगर, भवानी कॉलोनी, कैलाश नगर, आईओसी के पीछे, सौमानी नगर इत्यादि एरियां में विद्युत निगम द्वारा विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। एईएन श्री आशीष ने उक्त जानकारी दी।
न्याय आपके द्वार सरवीना पंचायत वासियों ने उठाया राजस्व लोक अदालत का फायदा
ब्यावर, 22 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सरवीना मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर एसडीओ नमित मेहता के सान्निध्य में सोमवार को राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित किया गया । राजस्व लोक अदालत में रीडर अनुपम सिंह की टीम द्वारा सरवीना पंचायत से संबंधित कुल चिन्हित 22 प्रकरणों में से 9 पुराने प्रकरणों के निस्तारण संबंधी कार्यवाही को अंज़ाम दिया गया। लोक अदालत में धारा-136 के 156, धारा-53 का 1 , धारा-88 के 3 तथा धारा-212 के 5 प्रकरण निपटाये ।
तहसीलदार मदन लाल जीनगर की देखरेख में भूअभिलेख निरीक्षक भंवरू काठात एवं हलका पटवारी सहित संयुक्त राजस्व टीम ने सरवीना लोक अदालत शिविरान्तर्गत 191 नामान्तरणकरण, 156 खाता-दुरूस्ती , धारा-53 के 5 खाता-विभाजन, 18 सीमा ज्ञान, 35 राजस्व नकलें ज़ारी करने के साथही 23 अन्य मामलें निपटाकर जरूरतमंद ग्रामीणों को राहत दिलायी गई।
सरवीना सरपंच श्रीमती मुन्नी देवी , सामाजिक कार्यकर्ता भीम सिंह एवं नारायण सिंह , अभिभाषक चन्दविजय सिंह ने शिविर गतिविधियों को अंज़ाम देने में सकारात्मक भूमिका निभायी।
इस सप्ताह में जहां लगेगी राजस्व लोक अदालत
ब्यावर, 22 जून।
न्याय आपके द्वार अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रान्तर्गत पीठासीन अधिकारी एसडीएम नमित मेहता के सानिध्य में मंगलवार 23 जून को बामनहेडा में, बुधवार 24 जून को नून्द्री मेन्द्रातान, गुरूवार 25 जून को बनजारी एवं शुक्रवार 26 जून को ग्राम पंचायत सुहावा के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत लगाई जाकर जरूरतमंद ग्रामीण की राजस्व संबंधी समस्याओं का मौका पर निवारण करके राहत प्रदान की जाएगी।
एसडीम ने संबंधित ग्राम पंचायत वासियों से नियत तिथि को अपनी ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित होने वाले राजस्व लोक अदालत शिविर का फायदा उठाने का भी परामर्श प्रदान किया है ।
–00–
उपयोगिता प्रमाण पत्रा एवं क्लेम बिल की हार्ड कॉपी 25 जून तक भिजवाएंगें
ब्यावर, 22 जून। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जवाजा ने अपने अधीनस्थ समस्त नीजि एवं गैर सरकारी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि आरटीई के तहत सत्रा 2014-15 की प्रथम किश्त का उपयोगिता प्रमाण द्वितीय किश्त भुगतानार्थ क्लेम बिल की हार्ड कॉपी एवं प्रथम किश्त का उपयोगिता प्रमाण पत्रा रजिस्टर्ड एडी डाक से बीईईओ जवाजा कार्यालय में 25 जून तक आवश्यक रूपसे भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पूनम चन्द वर्मा ने बताया कि निर्धारित तिथि 25 जून तक नीजि/ गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा उक्तानुसार वांछित विवरण बीईईओ कार्यालय को भिजवाने पर ही उन्हें सत्रा 2014-15 की द्वितीय किश्त का भुगतान किया जाना सम्भव होगा।