ब्यावर, 29 जून। ग्राम पंचायत सुहावा के ग्राम सुहावा में वित्तीय वर्ष 2015-16 खरीफ में कार्यालय सहायक निदेशक कृषि विस्तार विभाग ब्यावर द्वारा आवंटित प्रदर्शन: एनएफएसएम (मोटा अनाज) योजनान्तर्गत बाजरा फसल प्रदर्शन हेतु सुहावा सरपंच कैलाश चन्द की अध्यक्षता में कृषि पर्यवेक्षक सुहावा लक्ष्मण सिंह लौहार ने बाजरा बीज किस्म आरएचबी -177 का निःशुल्क वितरण कर कृषकों को लाभान्वित किया।
कृषि पर्यवेक्षक (विस्तार) लक्ष्मण सिंह ने बताया कि एनएफएम ( मोटा अनाज ) योजनान्तर्गत विभाग द्वारा आवंटित ग्राम पंचायत सुहावा के सुहावा ग्राम में 100 हैक्टर यानि 625 बीघा भूमि में कृषक बन्धुओं द्वारा उन्नत बाजरे का प्रदर्शन खरीफ 2015-16 में बुवाई करके किया जा सकेगा।
–00–
अतीतमण्ड में आयोजित राजस्व लोक अदालत का ग्रामीणों ने उठाया फायदा
ब्यावर, 29 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत अतीतमण्ड पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर एसडीओ नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व लोक अदालत का आयोजन हुआ। पंचायत समिति जवाजा की प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत ने राजस्व लोक अदालत का अवलोकन कर ग्रामीणों को इसका पूरा फायदा उठाने का आह्वान किया।
पीठासीन अधिकारी एसडीएम श्री मेहता ने बताया राजस्व लोक अदालत में अतीतमण्ड पंचायत से संबंधित पूर्व में चिन्हित कुल 22 में से 9 प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया तथा मौके पर ही पत्थरगढ़ी संबंधी 2 प्रकरण, धारा-88 के 4 , धारा-136 के 162 , तथा धारा-212 के 3 प्रकरण निपटाये ।
तहसीलदार मदन लाल जीनगर के निर्देशन में राजस्व टीम ने संयुक्त रूप से तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए शिविर में 202 नामान्तरणकरण, एक खाता/फर्द दुरूस्ती, 10 खाता-विभाजन, 11 सीमा ज्ञान प्रकरण तथा 24 नकलें एवं 15 जन्म-मृत्यु प्रमाण ज़ारी किये। राजस्व लोक अदालत में सरपंच रतन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता माधू सिंह व शंकर सिंह, प्रगति प्रसार अधिकारी मूल चन्द अग्रवाल , प्रधानाध्यापक नरंिसंह गहलोत तथा अभिभाषक चन्द्र विजय सिंह ने ग्रामीणों के हितार्थ शिविर संबंधी गतिविधियों को अंज़ाम देने में सकारात्मक सहयोग प्रदान किया।
–00–
लोटियाना में मंगलवार को राजस्व लोक अदालत
ब्यावर, 29 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार 30 जून को ग्राम लोटियाना स्थित अटल सेवा केन्द्र पर ग्राम पंचायत लोटियाना क्षेत्रा के ग्रामीणों के हितार्थ राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। एसडीएम नमित मेहता ने उक्त जानकारी दी तथा लोटियाना पंचायत वासियों से राजस्व लोक अदालत में भाग लेकर अपने राजस्व प्रकरण निस्तारित कराने का अनुरोध किया।
आरटीई के तहत नीजि विद्यालयों के प्रवेश टाईमफ्रेम में बदलाव
ब्यावर, 29 जून। जवाजा शिक्षा ब्लॉक के अन्तर्गत संचालित ऐसे नीजि विद्यालय जो गत 27 मार्च 2015 एवं 5 मई 2015 की लॉटरी में शामिल नहीं हो पाएं, उनकेलिए नीजि विद्यालयों में प्रवेश हेतु टाईमफ्रेम में बदलाव किया गया है। यह जानकारी विद्यालयों एवं अभिभावकों के हितार्थ अतिरिक्त बीईईओ जवाजा पूनम चन्द वर्मा ने दी।
बीईईओ जवाजा के अनुसार आरटीई के तहत उक्त प्रकार के नीजि विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्रों का वितरण 7 जुलाई तक होगा। प्रवेश हेतु आवेदन पत्रों की प्राप्ति 8 जुलाई तक होगी। आवेदन पत्रों की जांच एवं सही आवेदन पत्रों की विद्यालय द्वारा वेब पोर्टल पर प्रविष्ठि 9 जुलाई तक होगी। अभिभावकों द्वारा ऑनलाईन आवेदन 9 जुलाई तक होगा। ऑनलाईन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का प्राथमिकता क्रम-निर्धारण 10 जुलाई तक होगा। अभिभावकों द्वारा लॉटरी उपरान्त इच्छित विद्यालयों में उपस्थित होकर प्रवेश हेतु रिपोर्ट 14 जुलाई तक होगी। बालकों का विद्यालय में प्रवेश 15 जुलाई 2015 तक होगा। निःशुल्क प्रवेशित बालकों एवं शेष 75 प्रतिशत सीटों पर प्रवेशित बालकों की वेब पोर्टल पर एन्ट्री 31 जुलाई 2015 तक करनी होगी।