अजमेर, 3 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य की सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने लगी है। शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों में अध्यापक पहुंचने लगे हंै। नया ‘‘स्टाफ पेटर्न‘‘ लागू कर दिया गया है। आवश्यकता के अनुरूप शिक्षकों को पदस्थापित किया जा रहा है।
श्री देवनानी आज प्रातः राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फाॅयसागर रोड़ में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में स्कूल में नए प्रवेश लेने वाले छात्रा-छात्राओं का तिलक लगा व माला पहनाकर अभिनंदन किया।
शिक्षा मंत्राी ने इस मौके पर हिन्दुस्तान जिंक लि. की ओर से सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा की विभिन्न स्कूलों में दिए जाने वाले 80 लाख रूपए की लागत के फर्नीचर वितरण का यहां शुभारम्भ किया और स्कूल को 200 टेबल व 200 स्टूल प्रदान किए।
श्री देवनानी ने अभिभावकों व शिक्षकों से कहा कि वे संयुक्त रूप से ऐसे प्रयास करंे कि उनके क्षेत्रा में स्कूल में प्रवेश करने योग्य कोई बालक-बालिका प्रवेश से वंचित नही रहे। उन्होंने कहा ‘‘नामांकन बढ़े – बालिकाएं आगे पढं़े।‘‘ शिक्षक स्कूल समय के पश्चात सप्ताह में एक-दो दिन एक घण्टा अपने क्षेत्रा में घूमें और अभिभावकों से मिलें। प्रधानाचार्य भी सप्ताह में एक-दो बार अपने शिक्षकों की बैठक लेकर बच्चों के भविष्य के बारे में चिंतन करें और प्रत्येक विद्याार्थी के बारे में भी चर्चा करें।
शिक्षा मंत्राी ने कहा कि दो माह में जितने शिक्षकों की पदोन्नति व पदस्थापन हुए हैं वह उल्लेखनीय है। छः हजार प्राध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापकों का भी पदस्थापन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘हर विद्यार्थी पढ़े – हर अध्यापक पढ़ाएं।‘‘
उन्होंने कहा कि स्कूलों का वातावरण स्वच्छ व सुन्दर बनाकर पढ़ाई के स्तर को सुधारें। साथ ही उन्होंने क्षेत्रा के भामाशाहों से अनुरोध किया कि वे अपने आस-पास की स्कूलों में आवश्यकतानुसार फर्नीचर व अन्य सामग्री उपलब्ध कराएं जिससे निजी स्कूलों के मुकाबले में सरकारी स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध हो।
समारोह में हिन्दुस्तान जिंक लि. के अधिकारी श्री महेश कुमार माथुर व मनोज खण्डेलवाल ने बताया कि सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न स्कूलों मे 4 हजार मेज व स्टूल, 3 वाटर कूलर व 41 पानी की टंकी उपलब्ध करायी जा रही है। जिले में अन्य क्षेत्रों में भी कार्य कराएं जा रहे है।
समारोह मे स्कूल प्राचार्य श्रीमती विनय प्रभा विजयवर्गी ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर सर्व श्री अरविंद यादव, सीताराम शर्मा, सुरेश चारभुजा, रमेश सोनी, तुलसी सोनी, विजय तत्ववेदी, पार्षद नीरज जैन एवं श्रीमती कल्पना कारचा मौजूद थे।