पुष्कर मे उपकोषालय चालु हुआ जिससे सभी को खुशी हुई चलो अजमेर जाने से तो निजात मिला सभी सरकारी लेनदेन का कार्य का निपटारा हो जायेगा इस हेतु वित्त विभाग ने पीएनबी बेंक पुष्कर को सरकारी लेनदेन हेतु अधिकृत किया गया इससे पुर्व सारा कार्य अजमेर कोषालय से होता था अजमेर कोषालय के समय पुष्कर तहसील के समस्त सरकारी कार्मिको को समय पर वेतन कार्मिको के खातो मे जमा हो जाता था जब से पुष्कर मे उपकोषालय अस्तित्व मे आया तब से वेतन समय पर मिलने के लाले पड गये है कर्मचारी यो को वेतन 10-10 तारीख को बेंक खाते मे जमा नही होता है कर्मचारी बेंक के चक्कर लगाते है परंतु किसी प्रकार का संतुष्ट जबाव नही मिलता है उपकोषालय से जानकारी करने पर बताया जाता है की हमारी तरफ से बिल समय पर पारित कर संबंधित बेंक को भुगतान करने हेतु भिजवा दिया जाता है यह बेंक की कमी है की कर्मचारियों के खाते मे समय पर राशि भुगतान हेतू जमा नहीं करते है इससे परेशान दुखी होकर आज राबाउमावि पुष्कर के स्टाफ ने संबधित बेंक का घेराव किया बेंक मेनेजर को खरी खोटी सुनाई जबकी सभी विभाग के आहरण वितरण अधिकारीयो को वित्त विभाग ने पांबद कर रखा है की अपने अधिनस्त कार्मिको को प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान हो जाना चाहिये अन्यथा आपके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी|
बेचारे पुष्कर के कर्मचारियों की कबसे वेतन का भुगतान समय पर मिलने लगेगा वो समय वापिस कब आयेगा इंतज़ार ही रहेगा |
अरूण कुमार पाराशर
सचिव
राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ
पुष्कर { अजमेर }