आज हमे SP दिनेश जी शर्मा जी की याद आ गई जो करीब 94/95 मे अजमेर के SP रहे थे
आज हमारे अजमेर के SP विकास कुमार जी की कार्य प्रणाली को देखकर हमे लगता है कि वापस दिनेश शर्मा जी आ गये है उसी प्रकार कार्य करने की इच्छा रात्रि में आप कभी भी किसी भी थाने में पहुच कर वहा की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हे ओर बिना किसी को जानकारी दिये हुये कही भी किसी भी श्रेत्र मे पहुंच कर वहा की कानून व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करना ओर उस श्रेत्र मे हो रहे अपराधो पर कार्यवाही करके अपराधीयो पर अंकुश लगाना हो ओर आपके आदेश पर रात्री मे सभी बाजार अपने निधारित समय पर ओर सभी निधारित समय पर बन्द होने बाली ( शराब) की दुकानें एंव रेस्टोरेंटो आदी अपने समय पर बन्द होने लगे है
अभी 4/जुलाई को हमारे सम्मानिय शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी जी ने कलेक्टेट में हुई बेठक में
कानून व्यवस्था पर दिये गये दिशा निर्देश पर हमने सोशल मिडिया के दारा सवाल उठाये थे
कि जब थानों पर ही मंथली जाती हो तो वह केसे कानून व्यवस्था की पालना सुचारू रूप कर सकेगे
परन्तु आप के निदेश पर कल जो जुए के ठिकानो पर जो कार्यवाही हुई जिसमे एक महिला पार्षद के कुछ रिश्तेदार भी थे इसके उपरांत भी यह कारवाई हुई जो यह बताने
को पर्याप्त हे कि आप किसी भी राजनीतिक दबाव को दर किनारा करके अपराधो पर अकुश लगायेंगे
ओर आपके कुशल नेतृत्व में अजमेर शहर की पुलिस भी अपनी जिम्मेदारीयो को बखूबी निभायेगी
जब किसी सेना का कमान्डर बहादुर ओर कर्तब्य निष्टहोता है तो पुरी सेना मे बहादुरी ओर अपने कर्तब्य के पति जज्बा पैदा हो जाता हे हम सब अजमेर निवासियों कोआप से आशा है कि आप ऐसे ही निरन्तर अपराध ओर अपराधियों पर कारवाई करके अपराधो पर अकुश लगायेंगे
हम सब आपको को विशवास दिलाना चाहते हैं कि अजमेर की जनता ऐसे अधिकारीयों को कभी नहीं भूलती है ओर उनको सालो साल याद रखती हे चाहे वह अधिकारी कही भी चला जाये
हम आपसे एक निवेदन ओर करना चाहते हैं कि अजमेर में सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह पर बाहर से आने वाले हिन्दू मुस्लिम वयक्तियो की पहचान सुनिश्चित हो ओर होटलों व घरो मे चल रहे अवेध होटल नुमा गेस्ट हाऊसो को सख्ती से आदेश दिया जाये कि वह किसी भी व्यक्ति को बीना वेरिफिकेशन के अपने होटलों ओर गेस्ट हाऊस में नही ठेराये यदी इन पर अमल हो तो अपराधो पर बहुत अकुश लगाया जा सकता है
हम पुनः निवेदन करते है कि आप बिना किसी दबाव के ऐसे ही निरन्तर अपराध ओर अपराधियों पर कार्यवाही करके अजमेर शहर को अपराध मुक्त करेगे
हेमेंद्र जैन
केसंरगज अजमेर
9829544683