अजमेर, 09 जुलाई। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्प है। आमजन को राहत देने एवं विकास कार्य में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने गुरूवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में श्रीराम विहार, जनता काॅलोनी में 25 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क पेवरीकरण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि सड़क, पानी, बिजली सहित आमजन की बुनियादी आवश्यकताओं से जुड़े तमाम कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जा रहे है। इन कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
प्रो. देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में करोड़ों रूपए के कार्य करवाए गए है। जहां भी आवश्यकता है वहां विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस अवसर पर पार्षद दीपेन्द्र लालवानी, रश्मि शर्मा, दयाल सिवासिया, विनोद कंवर, रमेश चेलानी,अशोक शर्मा, सुनिल राजावत सहित कई जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रावासी उपस्थित थे।