उज्जैन। पत्रकारों को प्रताडऩा के साथ उनको जिन्दा जला देना हमारे समाज के लिए
बेहद शर्मनाक घटना है। उपरोक्त वाक्य अंतराष्ट्रीय तबला वादक आदित्य नारायण
बैनर्जी ने वल्र्ड टूर के दौरान पद्मविभूषण संगीत मार्तण्ड पंडित जसराज के साथ
न्यूयॉर्क में आयोजित 6 दिंवसीय शास्त्रीय संगीत वर्कशॉप के दौरान जैन मीडिया
सोशल वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक लुनिया से फ़ोन पर
वार्तालाप के दौरान भारत में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार की जानकारी लेते
हुए कहा। श्री लुनिया ने जब बताया की संगठन 30 जुलाई को पत्रकार सुरक्षा कानून
लागू न होने की स्थिति में दिल्ली में सड़कों पर उतर धरना प्रदर्शन करेगा, तो
तबलावादक आदित्य नारायण ने कहा कि पत्रकारों के साथ घटित हो रहे वारदात अति
निंदनीय है और भारत सरकार को उक्त विषय पर प्राथमिकता देते हुए पत्रकार
सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं और संगीत जगत भी
पत्रकारों के हित के लिए सदैव संगठन के साथ रहेंगे.
