अजमेर / चार्टेड एकाउन्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया के परिणामों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में कार्यरत महेश राठी के सुपुत्र अमोल राठी सीए बन गए हैं। अपने पहले ही अवसर में प्रथम श्रेणी अंकों के साथ सीए फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर अमोल ने विशेष योग्यता दर्शायी है। अमोल ने अपनी सफलता का श्रेय दादाजी इन्द्रमल राठी और अपनी सतत् कड़ी मेहनत को दिया है।
उमेश कुमार चौरसिया
9829482601