जनजाति वर्ग की उत्तीर्ण छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

माडा कलस्टर योजना के तहत केकडी के 11 ग्राम जुड़गें सम्पर्क सड़को से
zila parishadअजमेर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा जनजाति वर्ग की दसवी की परीक्षा में 65 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं की भी स्कूटी देने की तैयारी प्रारम्भ कर दी है। इस योजना के तहत अधिक से छात्राओं को लाभान्वित करने हेतु जिला परिषद द्वारा विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के संस्था प्रधानों से प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। वहीं जनजाति छात्राओं के लिए सामाजिक उत्थान के लिए राशि 2 करोड 38 लाख की लागत से अजमेर जिले में केकडी पंचायत समिति मुख्यालय पर बालिका छात्रावास का निर्माण कराने की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा जारी कर दी है।
जिला परिषद अधिशाषी अभियन्ता एवं माडा योजना के प्रभारी अधिकारी जितेन्द्र मैनारिया ने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा जनजाति वर्ग की दसवी एवं बारहवी कक्षा के सभी संकायों की परीक्षा में 65 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं की भी स्कूटी देने के लिए शिक्षा विभाग को प्रस्ताव तैयार भिजवाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक प्रथम एवं द्वितीय, महाविद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित कर दिया गया है। जनजाति अभ्यार्थियों के लिए बारहवीं कक्षा बाद प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से पीईटी एवं पीएमटी की कोचिंग करने पर उन्हें फीस का पुर्नभरण, करने सहित उच्च माध्यमिक कक्षाओं स्कूटी प्राप्त करनेवाली छात्राओं को स्नातक कक्षाओं में तीन वर्ष तक अतिरिक्त चालिस हजार की नकद प्रोत्साहन राशि स्वीकृति की जायेगी। इसको अलावा जनजाति वर्ग के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 11वीं, 12वीं अथवा महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रति वर्ष 3500 रूपये की वार्षिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई जायेगी।
जनजाति छात्राओं के शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्ेश्य से 2 करोड़ 38 लाख की लागत से जिले के केकडी मुख्यालय पर बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने हेतु अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड, केकडी द्वारा सभी कार्यवाही पूर्ण करली गयी है। जनजाति बस्तियों को पास में स्थित दुग्ध उत्पादन समिति अथवा सहकारी समिति से जोडे़ जाने के लिए सम्पर्क सड़को के निर्माण हेतु जनजाति उप योजना क्षेत्र के तहत केकडी पंचायत समिति के पिपलीया, चितिवास, रामनगर, मॉडी, भाण्डावास, टांकावास , पाडलियां, सावर, गिरवरपुरा-खेजड़ी, जसवन्तपुरा एवं जीतापुरा को ग्राम क्लस्टर के तहत तथा शेष पंचायत समिति क्षेत्रों में बिखरी योजना के तहत विकास अधिकारियों के माध्यम से प्रस्ताव प्राप्त किए जाकर सड़कों का निर्माण करवाया जायेगा। जिले में जनजाति वर्ग के 18 से 35 वर्ष के युुवक युवतियों हेतु राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास विभाग के माध्यम से कौशल विकास के निःशुल्क प्रशिक्षण देने हेतु कार्ययोजना तैयार कर आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद्, अजमेर
मोबाईल स.-9530300419, 9829357770

1 thought on “जनजाति वर्ग की उत्तीर्ण छात्राओं को मिलेगी स्कूटी”

  1. छात्र छात्रओं को स्कूटी देना अच्छी बात है। पर विद्यालय भवन की रख रखाव रंग , शुचालय , लैब बनाना , तकनीकी शिक्षा इत्यादी करने की भी उतनी आवश्यकता है। कौशल भारत के लिए छात्र छात्राओं को योग शिक्षा , तकनीकी , सिलाई, भोजन बनाना, कार्यशाला दुवारा भी प्रेरित कर सकते हैं। एक स्कूटी जो 20 , 25 हज़ार की होती है अगर उनके घर मैं जहां शौचालय नहीं है ? गैस चूल्हा नहीं है ? बिजली नहीं है ? पाने नहीं है ? गाँव मैं हैंड पंप नहीं है। वो दिया जाए तो स्थति बेहतर हो सकती है ? बरसात सेरास्ते मैं गड्डे बन जाते हैं ? कीचड बन जाता है ? परागर सीमेंट कंकर से रास्ता बनाया जाए तो बेहतर होगा। स्कूटी ये सुविधाएं जनता के लिएअति आवश्यक हैं. . खेत्रीय विकास विभाग को इन पर अधिक ध्यान देना चाहिए ?

Comments are closed.

error: Content is protected !!