अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओने राजस्थान यूनिवर्सिटी और संगठक महाविध्यालयों मे 40% सीट वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुये विश्वविध्यालय का मुख्य द्वार को बंद कर दिया । विश्वविध्यालय के कोई भी नुमाइंदा के मौके पर नहीं पाहुचने पर विध्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ओर उग्र हो गए एवं उन्होने जे.एल.एन. मार्ग को अवरुद्ध कर दिया । कुछ ही देर बाद पुलिस व विध्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के समझाइश के बाद मे कार्यकर्ता वापस मुखी द्वार पर एवं उग्रता से नारेबाजी करने लगे तथा उसके पश्चात राजस्थान विश्वविध्यालय प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप मे चीफ प्रॉक्टर मोहन सिंह पुनियाँ मौके पर पहुचे । उन्होने कुलपति से दूरभाष पर बात करके उन्हे घटनाक्रम की जानकारी प्रदान की । उसके पश्चात चीफ प्रॉक्टर ने कार्यकर्ताओ को कुलपति से बात करके जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया । विध्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने कहा की जिस प्रकार से राजस्थान के सभी सरकारी महाविध्यालयों मे 25% सीटे बढ़ाई है , उसी प्रकार से राजस्थान विश्वविध्यालय व संगठक महाविध्यालयों मे भी 40% सीटे बढ़ाई जाए ताकि उन छात्र –छात्राओ को फाइदा मिल सके , जो वर्ष भर मेहनत करके अच्छी प्रतिशत बनाते है उसके बावजूद उनका प्रवेश विश्वविध्यालय मे नहीं हो पाता है । इस कारण उन्हे मजबूरन निजी शिक्षण संस्थानो मे जाना पड़ता है जिससे उनका आर्थिक शोषण होता है । विध्यार्थी सदैव के कार्यकर्ताओ ने चीफ प्रोक्टर को कुलपति के नाम लगभग 2600 विध्यार्थियों के हस्ताक्षरसहित बैनर सौपा । विध्यार्थी परिषद ने प्रशासन को कड़े शब्दो मे कहा की अगर सोमवार तक हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा , जिसका जिम्मेदार विश्वविध्यालय प्रशासन होगा ।
इस मौके पर विध्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नेहा अवस्थी , प्रदेश सहमन्त्री शंकर गोरा , महानगर मंत्री अदित्य प्रताप सिंह , विवि इकाई अध्यक्ष रोशनी शर्मा , इकाई सचिव पवन यादव , विक्रम चौधरी , कोमल मीणा,भावना खंडेलवाल ,पंकज चाहर ,अखिलेश पारीक , राजकुमार बिवाल,जयसिंह राजावात , अंकित धायल ,अभिषेक मीणा, सुरेन्द्र चौधरी,भरत सिंह , ,अनिल गुर्जर,सौरभ भाकर,अभिनव पांडे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
देवानन्द त्यागी
प्रदेश कार्यालय मंत्री
8233400200
