अध्यक्ष श्री अशोक लुनिया एवं पदाधिकारीगण।
का लाभ शासन द्वारा अमान्य संचार प्रतिनिधियों को भी हो। उक्त विचार आल मीडिया
जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक लुनिया ने
उज्जैन कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत को माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह
चौहान के नाम ज्ञापन देते हुए कहा। श्री लुनिया ने पत्रकार स्वास्थ्य एवं
दुर्घटना समूह बीमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक
10 जुलाई 2015 को लागू पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा का लाभ केवल
अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार या श्रमजीवी के पीएफ या टैक्स कटौती फॉर्म 16 देने
वाले संचार प्रतिनिधियों को मिलेगा, जो कि लगभग 15 से 20 प्रतिशत भी नहीं है।
वहीं लगभग 80 प्रतिशत से अधिक संचार प्रतिनिधि इस लाभ से वंछित हैं। इस हेतु
श्री लुनिया ने माननीय मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि
संचार माध्यम से जुड़े नियमित प्रकाशित एवं संचालित होने वाले समाचार
पत्र-पत्रिका, अशासकीय समाचार एजेंसी, टीवी चैनल, न्यूज़ पोर्टल, आदि का
प्रतिनिधित्व करने वाले पत्रकार, संवाददाता, कैमरामैन, हॉकर तथा संचार माध्यम
से जुड़े सहायक कर्मचारियों को जिला स्तरीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा मान्यता
प्रदान करते हुए परिचय पत्र जारी कर योजना का लाभ लेने की पात्रता प्रदान किया
जाये। ज्ञापन सौंपने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लुनिया के साथ राष्ट्रीय
सचिव महेंद्र यादव, हॉकर्स प्रकोष्ठ प्रांतीय सचिव हेमंत पटेल, प्रांतीय
सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ के संगठन महासचिव सोमेश पाण्डे, सदस्य प्रांतीय वित्त
सलाहकार समिति कैलाश शर्मा एवं संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे.
संगठन के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में ऐसे संचार
प्रतिनिधियों की तादात बहुत ज्यादा है, जिनको किसी प्रकार की सुविधाओं का लाभ
नहीं मिलता है और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक लुनिया जी के मार्गदर्शन में
संगठन का यह ही प्रयास है कि समस्त संचार प्रतिनिधि को शासन द्वारा जारी लाभ
उपलब्ध हो सके. कलेक्टर श्री कियावत को ज्ञापन सौंपते हुए संगठन के प्रदेश
हॉकर प्रकोष्ठ के सचिव हेमंत यादव ने कहा कि आज तक हॉकर को लाभों या योजनाओं
से अछूता समझा गया है, किन्तु अब नहीं अब संगठन हॉकर्स के हक़ के लिए भी आवाज़
बुलंद करेगी.
समस्त संचार प्रतिनिधियों को शासकीय पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना समूह बीमा
का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए समस्त संचार प्रतिनिधियों को सूचित किया जाता है
कि आप जिस प्रतिष्ठान में कार्यरत है उस संचार प्रतिष्ठान के लेटर पेड पर अपने
सेवा का विवरण स्वामी / संपादक या ब्यूरो के हस्ताक्षर एवं मोहर के साथ संगठन
राष्ट्रीय सचिव महेंद्र यादव के कार्यालय उदयरत्न ऑफसेट घटकर्पर मार्ग फ्रीगंज
उज्जैन में दिनांक 25 जुलाई 2015 तक उपलब्ध करवाने का कष्ट करे, ताकि राज्य
शासन को उपरोक्त विषय पर विचार कर पात्रता प्रदान करने हेतु सूची भेजी जा सके.
