राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था ने मनाया 40 वॉ स्थापना दिवस

राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास द्वारा 40 वॉ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया ने मुख्य अतिथि के रूप में षिरकत करते हुए संस्था के कार्यों व गतिविधियों का अवलोकन किया। सुश्री वन्दना नोगिया ने 40 वर्षों के दौरान संस्था द्वारा षिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका आदि विभिन्न क्षैत्रो में किए गए कार्यों को समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया एवं भविष्य में और बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
संस्थापक श्री सागरमल कौषिक ने संस्था की शुरूआत 18 जुलाई 1975 से अब तक के अपने अनुभवों को साझा किया। संस्था स्टाफ द्वारा संस्थापक श्री सागरमल कौषिक का साफा व शॉल पहनाकर अभीनन्दन किया गया।
संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राकेष कौषिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के कार्यक्रमों की जानकारी दी। मीनू स्कूल के बच्चों ने नृत्य, गीत, कविताएं आदि प्रस्तुत कर कार्यक्रम की रोचकता बढ़ाई। बच्चों के द्वारा ईद के त्यौंहार की खुषियॉ मनाई गई। अली-अली, व ईद मुबारक आदि गानों पर बच्चों ने जमकर कदम थिरकाए।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि सुश्री वन्दना नोगिया, संस्थापक श्री सागरमल कौषिक, मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौषिक एवं सभी विषिष्ठ अतिथियों ने संयुक्त रूप से केक काट कर स्थापना दिवस की खुषियॉ मनाई।
विषिष्ठ अतिथियों में चाचियावास सरपंच सूरजकरण गूर्जर, माकड़वाली सरपंच रामलाल खटीक, संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमति मंजुषा सिंह, आर.पी.एस.सी. अजमेर से श्री अषोक भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
संस्था मुख्य कार्यकारी श्रीमति क्षमा आर. कौषिक ने सभी अतिथियों को संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नानूलाल प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में संस्था के भगवान सहाय शर्मा, तरूण शर्मा, खुषबु सोनी, पद्मा चौहान, लक्ष्मण सिंह चौहान, मोनू सिंह, रामेष्वर प्रजापति, रामचन्द्र, दिनेष बोयत, एवं मीनू स्कूल के स्टाफ ने सहयोग किया।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी
राकेष कुमार कौषिक
मो. न. 9829140992

error: Content is protected !!