एटीएम तोड़ने का प्रकरण
दिनांक 21/22.07.15 को रात्रि 10.00 पी.एम. से 10.00 ए.एम. तक चेतक-2 में थाना सिविल लाईन से स.उ.नि. रामनिवास, थाना क्रिष्चिनगंज से कानि. 1881 सीताराम व पुलिस लाईन से कानि. 1428 रामसिंह को सिग्मा-2 ड्यूटी के दौरान अपने-अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण करने के बावजूद भी बीट क्षेत्र में स्थित एटीएम को चैक नहीं किया गया, ना ही इन पुलिसकर्मियों को एटीएम में चोरी की घटना के संबंध में कोई जानकारी हासिल हुई। अतः घोर लापरवाही करने से यूनियन बैंक आदर्षनगर शाखा में एटीएम तोड़ने की वारदात हुई। अतः तीनों पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही करने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा 17 सीसी ए रूल्स 1958 की हद में आने पर नोटिस दिया।