राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त की वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़, नगर पालिका सरवाड़, केकड़ी व बिजयनगर में 17 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ गठित कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। एक अगस्त से प्रारम्भ होने वाले नामांकन पत्रा भरने लेने हेतु विभिन्न रिटर्निग अधिकारी लगाए गए हैं। अजमेर नगर निगम के लिए सात सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हंै। आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए उपखण्ड अधिकारी अजमेर को प्रभारी अधिकारी लगाकर दो दल गठित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें चुनाव प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एवं आदर्श आचार संहिता की पालना करने हेतु स्पष्ट बताया है।
पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए जा रहे प्रिवेटिव एक्शन के बारे में जानकारी दी।
वीडियो काॅन्फेसिंग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री हरफूल सिंह, उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीणा भी मौजूद थे।
