पुलिस थाना केकड़ी में ग्राम बघेरा में रा.उ.मा. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में अध्यापकांे की कमी के चलते विद्यालय का बहिष्कार कर तालाबन्दी की कर दी गई। जिस पर तहसीलदार, षिक्षा विभाग के अधिकारी व उ.नि. मोतीलाल मय जाप्ता एवं ग्राम के प्रमुख नागरिकांे द्वारा छात्र-छात्राआंे से समझाईष की गई व दिनांक 05.08.15 तक अध्यापक लगाने का आष्वासन दिया जाकर विद्यालय की तालाबन्दी खुलवाकर अध्ययन सुचारु रुप से चालू किया गया।