वैशाली नगर स्थित धनेश्वर मंदिर में मेले का शुभारम्भ

dhanni fakeerभारत गौरव राष्ट्रीय संत श्री राम के अनन्य भक्त बाल ब्रह्मचारी परम श्रद्धेय ब्रह्मलीन सतगुरु देव धन्नी फकीर (एटा वाले) का गुरु पूर्णिमा अवसर पर 73 वां जन्मोत्सव प्रारम्भ !
संस्थापिका साध्वी मोहनी देवी जी एवं गुरुशिष्यों के सानिध्य में
जनता कॉलोनी वैशाली नगर स्थित श्री धंनेश्वर मन्दिर में बड़ी धूम-धाम से दिनांक 29 जुलाई 2015 को बुधवार को मेले का शुभारम्भ
इस अवसर पर साध्वी “मोहनी देवी”(मन्दिर संचालिका),
गोधरा (गुजरात) से पधारे परम पूजनीया स्वामिनी “परमानंदा सरस्वती” जी, मेरठ से पधारे “महन्त वीरेंद्रगिरि जी महाराज एवं संतों के मुख उपदेश हुए !आज दिवस मन्दिर परंगण में परम पावन श्री राम चरित मानस का अखंड पाठ रखा गया !
तत्पश्चात अजमेर के माननीय सिंधी सन्तों का भोजन परसादी का कार्यक्रम हुआ !सर्व संगत ने प्रसादी पाई !
सायं 6:00 से 9:00 तक संतों का सत्संग पश्चात् प्रसाद वितरण कर आज का कार्यक्रम हुआ !

error: Content is protected !!