‘‘श्री श्रीचन्द्र चरितामृत‘‘ पुस्तक का विमोचन किया गया

DSC02698ईष्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर, अजमेर में आज दिनांक 30.0702015 गुरूवार को सांय ‘‘श्री श्रीचन्द्र चरितामृत‘‘पुस्तक का विमोचन किया गया । आश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन नें बताया कि ‘‘श्री श्रीचन्द्र चरितामृत‘‘ पुस्तक का विमोचन भीलवाडा हरिषेवा धाम के संत स्वामी हंसरामजी साहब, स्वामी स्वरूपदासजी,स्वामी अरूणदासजी, संत गौतमदास, संत गोविन्दराम व्दारा किया गया । इस पुस्तक के लेखक स्वामी अरूणदासजी है। इस पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए स्वामी हंसरामजी साहब नें बताया कि इस पुस्तक में भगवान श्रीचन्द्रजी के कार्य महत्व पर प्रकाष डाला गया है इस पुस्तक में ‘‘श्री श्रीचन्द्र चरितामृत‘‘ हिन्दी काव्य दोहा, चौपाई छन्द आदि में लिखा गया है जो अत्यन्त सरल बोधगम्य है । इस अवसर पर वैषाली सिंधी सेवा समिति के महासचिव प्रकाष जेठरा, शंकर सबनानी, रमेष मामा, लक्ष्मणदास दौलतानी, तुलसी मोटवानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
(स्वामी स्वरूप दास)
मो. 94142 59513

error: Content is protected !!