पुलिस थाना बांदरसिंदरी में दिनांक 30.07.15 को समय करीबन 11.00 पीएम पर जरीये टेलिफोन सूचना मिली की ग्राम तिलोनिया में रेलवे लाईन पर मृतक ज्ञानी बैरवा पुत्र सुवालाल बैरवा उम्र 32 वर्ष निवासी तिलोनिया। जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता राजूराम हैडकानि, कानि मुकेष पायला मय चालक के घटनास्थल पर पहॅुचे जहॉ ग्राम तिलोनिया में मौके पर एक व्यक्ति रेलवे ट्रेक लाईन व डाउन लाईन दोनों के बीच में मृतावस्था में पड़ा आदि पर थाना पर मर्ग न. 14/15 धारा 174 सी0आर0पी0सी में दर्ज कर मृतक को परिजन को सुपुर्द किया।
