पुलिस थाना अंराई में दिंनाक 24.7.2015 को सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ढसूक के छात्र-छात्राआंे ने स्कूल में अध्यापकों की कमी पूर्ति करने की मंाग को लेकर स्कूल के ताला लगा दिया एवं बस स्टेण्ड ढसूक पर एकत्रित हो गये। जिनको समझाईष कर वापस स्कूल ले जाया गया। जहां पर जिला षिक्षाधिकारी प्रतिनिधि हरदयाल प्रसिंपल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ढसूक अरांई आये। जिन्होंने सोमवार तक अध्यापकों की नियुक्ति करने का अष्वासन दिया था। किन्तु सोमवार दिंनाक 27.7.2015 को कोई अध्यापक नहीं लगाया गया व दो अध्यापकांे का फिर तबादला हो गया। जिससे छात्र-छात्राआंे का और आक्रोष बढ़ गया व दिंनाक 29.7.2015 को फिर स्कूल के गेट के ताला लगाकर स्कूल के बाहर आ गये व अध्यापक लगाने की मांग करने लगे तथा डी.ओ. अजमेर को बुलाने की मांग की। मगर कोई प्रषासनिक अधिकारी या डी.ओ. प्रतिनिधि नहीं आया व न बातचीत की। दिंनाक 30.7.2015 को फिर छात्र-छात्राओं ने अध्यापक लगाने की मांग को लेकर सुबह ताला लगा दिया। जिस पर एस.एच.ओ मय जाप्ता कन्ट्रोल रूम अजमेर व अधिकारियों को सूचना कर मौके पर पहुंचा। प्रषासनिक अधिकारी तहसीलदार, एस.डी.एम. किषनगढ को सूचना दी तथा जिला षिक्षाधिकारी अजमेर को जरिये दूरभाष पर सुचना दी गई। तहसीलदार मौके पर गये। जिससे गांव के लोगों ने व छात्र-छात्राओं ने अध्यापकांे की मांग की। जिस पर तहसीलदार ने डी.ओ. अजमेर से मांग की तो डी.ओ. अजमेर के प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह ए.डी.ओ अजमेर 3 पी.एम.ढसुक पहुंच जहां ग्रामवासियों करीब 25-30 लोगो व छात्र-छात्राओं के बीच वार्ता चली जो वार्ता 5.15 पी.एम.तक चलती रही ए.डी.ओ. ने 3 अध्यापक दिंनाक 31.7.2015 को भेजने व 1 अध्यापक दिंनाक 1.8.2015 को भेजने का आष्वासन दिया किन्तु छात्र छात्राओ ने स्थायी रूप से अध्यापक भेजने की मांग की व वार्ता चलती रही फिर ए.डी.ओ. ने लिखित में आष्वासन दिया। फिर भी छात्र-छात्राये राजी नहीं हुये। जिस पर एडी.ओ व तहसीलदार मौके से चले गये छात्र-छात्राओं को गांव वालों के साथ एस.एच.ओ ने समझाईष की गई तो स्कूल के गेट के ताले कल सुबह खोल देने का आष्वासन देकर अपने-अपने घरांे को चले गये।