अजमेर, 3 अगस्त। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास हेतु जिले की प्रत्येक तहसील में टाटा मोटर्स द्वारा भारत ब्रिगेड कन्सलटेन्ट के पद पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक पूर्व सैनिक 5 अगस्त तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के फोन नम्बर 0145-2627972 पर सम्पर्क किया जा सकता है।