कॉलेज छात्रों का प्राचार्य कक्ष में प्रदर्षन व नारेबाजी

पुलिस थाना किषनगढ़ क्षेत्र में रतनलाल कवरलाल पाटनी स्नाकोत्तर महाविद्यालय किषनगढ़ के छात्रों ने कॉलेज की स्थानीय मांगों पानी, बिजली, पंखे खराब व खेल मैदान सही नहीं होने की समस्या से बार-बार कॉलेज प्रषासन को अवगत कराने के बावजूद ठीक नहीं करवाने की बात को लेकर कॉलेज के छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य के कक्ष के सामने प्रदर्षन व नारेबाजी की। कॉलेज प्राचार्य कार्यालय में नहीं होने से कार्यालय में प्रवेष कर नारेबाजी की, कॉलेज छात्रों के प्रतिनिधिमण्डल से उपप्राचार्य व अन्य प्रोफेसर द्वारा व थानाधिकारी द्वारा छात्रों को समझाईस करने पर सभी छात्र अपने घर के लिए रवाना हुए।

error: Content is protected !!