दोनों पार्टियों ने ऐनवक्त पर बदले टिकिट

bhilwara samacharभीलवाड़ा (हलचल)। नगर परिषद चुनाव के नामांकन के अंतिम समय कांग्रेस ने चार प्रत्याशियों और भाजपा ने एक दावेदार का नाम बदल दिया, जिससे उम्मीदवारों के साथ -साथ कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है। इसे लेकर प्रदर्शन भी हुए हैं और इस्तीफे देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
नगर परिषद के 55 वार्डों के लिए 3 -4 दिनों की मशक्कत के बाद कांग्रेस और भाजपा ने आज सूचियां जारी की, लेकिन नामजदगी के अंतिम समय कांग्रेस ने वार्ड संख्या 21 से प्रभाकर के स्थान पर जितेंद्र दरियानी, वार्ड 25 से प्रदीप शर्मा के स्थान पर केसर सिंह को, वार्ड 46 से प्रभाकर चतुर्वेदी के स्थान पर कुणाल ओझा, वार्ड 52 से मदन सालवी के स्थान पर चांदमल डीडवानियां को प्रत्याशी बना दिया। इसे लेकर दावेदारों और समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला है। कांग्रेस की ही सुशीला बैरवा ने भी टिकट नहीं मिलने से विरोध जताया है, उसका कहना है कि कार्यकर्ताओं को इस बार दरकिनार किया गया है। वार्ड 25 से प्रदीप और राजकुमार ने भी टिकट काटे जाने से रोष जताया और कई आरोप भी लगाये हैं। इसी तरह वार्ड 24 से एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा का भी ऐन वक्त पर टिकट काटने का प्रयास किया गया, जिससे माहौल गरमा गया। वार्ड 55 से जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर पूंजीपति को टिकट देने से कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष सीताराम सुवालका सहित कार्यकर्ताओं ने पद से इस्तिफा दे दिया है।
दूसरी और भाजपा ने भी अंतिम समय वार्ड 33 से भैरूलाल जाट के स्थान पर शंकर जाट को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा में भी विरोध के तीखे तेवर देखने को मिले हैं। कल रात को विधायक आवास पर नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। वहीं वार्ड 55 से दावेदार राजेश शर्मा का टिकट काटे जाने से सैंकड़ों समर्थकों ने होटल रणबंका पहुंचकर विरोध जताया और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे आये।

error: Content is protected !!