144 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी

16 लाख 20 हजार 290 का राजस्व निर्धारण
avvnl thumbअजमेर, 5 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत बुधवार को विभिन्न वृत्तांे में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 144 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 16 लाख 20 हजार 290 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 5 अगस्त को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 29 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 38 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 27 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 3 लाख 78 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 26 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 3 लाख 30 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झंुझुनूं वृत्त में 17 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 75 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ वृत्त में 3 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 60 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ वृत्त में 3 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 21 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 15 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 57 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। राजसमंद वृत्त में 11 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर एक लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 13 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 2 लाख 11 हजार 290 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बुधवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर पिछले 11 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 29 हजार 987 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 5 हजार 747 रूपए की वसूली की गई जबकि नागौर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 5 हजार 274 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार मकराना में 2 प्रकरणों में 12 हजार 513 रूपए, झुंझुनूं में 5 प्रकरणों में 94 हजार 423 रूपए तथा सीकर मंे 2 प्रकरणों में 12 हजार 30 रूपए की राशि वसूल की गई।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक शनिवार को
अजमेर, 5 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 8 अगस्त शनिवार को प्रातः 10 बजे प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में सर्किलवार राजस्व वसूली, टी एण्ड सी लोसेज समीक्षा, हाई रिक्त पोंईट एवं लाॅ वाॅल्टेज पोंईट की स्थिति, सतर्कता जांच, खराब मीटर बदलने की प्रगति, एफआईपी, एसआईपी, आरएपीडीआरपी योजनाओं की प्रगति, जनसमस्याओं के निस्तारण सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।

error: Content is protected !!