पुलिस थाना रामगंज पर सुश्री अनुज्ञा चौधरी पुत्री जसराज चौधरी जाति जाट निवासी गा्रम दौराई थाना रामगंज अजमेर ने मय अपने पिता जसराज चौधरी पुत्र बालुराम जाति जाट निवासी ग्राम दौराई अजमेर ने थाना पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मैं दौराई की रहने वाली हूॅं, दौराई निवासी डॉ0 हंसराज सामरिया जिनका घर पर क्लिनिक राजू होटल पर मैं व मेरी सहेली रेखा काम करते हैं। 3 अगस्त 2015 को समय 7.00 से 8.00 बजे के बीच क्लिनिक पर दौराई निवासी अफजल पुत्र जहांगीर अली जाति मुसलमान आया और यहां आकर मुझे मोबाईल चालू कर मेरी कुछ फोटो दिखाई अफजल ने अपने मोबाईल मंे मेरी फोटो से छेड़छाड़ करके अष्लील फोटो बनाई और मुझे कहने लगा कि मुझसे दोस्ती कर अन्यथा तुम्हारी फोटो को अष्लील बनाकर इन्टरनेट, फेसबुक, वाट्सअप पर डालकर तुम्हें बदनाम कर दूंगा। तुम्हारी जिंदगी खराब कर दूंगा और तुम पर तेजाब डालकर तुम्हारा चेहरा और जीवन पूरी तरह बर्बाद कर दूंगा आदि रिपोर्ट पर मु0न0 191/15 धारा 384, 506, 327 भा.द.स. एवं 67(क) आई.टी. एक्ट दिनांक 04.08.15 को दर्ज कर प्रकरण की संवेदनषीलता व गंभीरता को देखते हुए तुरन्त कार्यवाही कर मुल्जिम अफजल हुसैन पुत्र जहांगीर अली जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बडी मस्जिद के पास दौराई थाना रामगंज अजमेर को गिरफ्तार किया।
