किशनगढ़ गांधी नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्यवाई करते हुए निल गाय और खरगोश का शिकार करते तिन शीकारियो को गिरफ्तार किया हे पुलिस ने शीकारियो से दो टोपीदार बंदूक चाकू और बारूद सहित एक जीप और नीलगाय का मास दो मृत खरगोश बरामद कर आरोपियों के खिलाफ वन्य जिव अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हे जानकारी के अनुसार चमड़ा घर निवसी अली अब्बास मोहम्मद अली और सिकंदर हरमाड़ा क्षेत्र के जंगलो से निल गाय और खरगोश का शिकार कर बिना नवम्बर की जीप से किशनगढ़ की और आ रहे थे गांधी नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बिना नवम्बर की जीप को रोका तो अली अब्बास ने गाड़ी को रोका नहीं और वहा से भाग निकले पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो गाड़ी में नीलगाय का मास दो मृत खरगोश सहित एक जीप दो टोपीदार बन्दूक चाकू और बारूद बरामद किया हे थाना पुलिस ने तीनो को ग्रिफ्तार कर वन्य जिव अधिनियम व् आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हे
satpal singh makrana