अजमेर 7 अगस्त। स्थानीय निकाय चुनाव 2015 के तहत शुक्रवार को जिले के चार स्थानीय निकायों में 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्रा वापस ले लिए। कल नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार अजमेर नगर निगम में आज वार्ड संख्या 13 में कपिल कुमार बिवाल, कुलदीप लखन, प्रवीण कुमार,विनोद कुमार वाल्मीकि एवं सुनील कुमार गुजराती ने नाम वापस लिए। वार्ड संख्या 35 में पुनित सांखला, वार्ड संख्या 55 में राजेन्द्र कुमावत, वार्ड 56 में देवीलाल शर्मा एवं वार्ड संख्या 59 में राजकुमार ने नाम वापस लिया।
इसी तरह सरवाड़ नगर पालिका के वार्ड 8 में मोहम्मद अयूब, बिजयनगर नगर पालिका में वार्ड संख्या 10 में सचिन सांखला, वार्ड संख्या 16 में विजय कुमार छीपा एवं 21 में श्रुति कीर्ति ने नाम वापस लिया। नगर परिषद किशनगढ़ में वार्ड संख्या 2 में रोशन देवी, वार्ड संख्या 21 में ओमप्रकाश वैष्णव एवं जगदीश प्रसाद तथा वार्ड संख्या 38 में दिनेश एवं अर्पित काबरा ने नाम वापस लिया। कल 8 अगस्त को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है।