उमंग का पौधारोपण कार्यक्रम

lions clubअजमेर लायन्स क्लब इन्टरनेषनल के प्राप्त 323 ई-2 के प्रान्तपाल बी.वी.माहेष्वरी के दस सुत्रीय कार्यक्रम में से एक वृक्षारोपण के तहत लायन्स क्लब अजमेर उमंग द्वारा गांव हाषियावास (खुण्डियावास) में 11 बडे पोधो टीगार्ड सहित लगाये जायेगे। क्लब कोषाध्यक्ष लायन कैलाष अग्रवाल ने बताया कि 9 अगस्त को प्रात 11ः30 बजे 11 छायादार बडे पेड एम.जे.एफ. लायन राजेन्द्र-आभा गांधी व लायन रितेष-ऋतु गर्ग की ओर से लगाये जायेगे। गांव के बस स्टेण्ड, मन्दिर एवं आसपास छायादार पेड न होने से आमजन, यात्रियो एवं भक्तो को परेषानी का सामना करना पडता है। पेडो की देखभाल का जिम्मा शाष्वत टृस्ट को दिया जायेगा ताकि उचित खाद पानी के साथ पेड निरन्तर बढता रहे। इस अवसर पर सामुहिक गोठ का भी आयोजन किया गया है।

दिलीप गर्ग
अध्यक्ष

error: Content is protected !!