देशी शराब व बीयर जब्त, मुल्जिम गिरफ्तार

crime newsजिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषानुसार चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना ब्यावर सिटी ने मुल्जिम जिसमें-
(1.) मु.नं. 613/15 धारा 19/54 रा.आ.अधि. में 60 पव्वा सादा देशी मदिरा के साथ मुल्जिम श्री सुगनचंद पुत्र श्री मुलचंद निवासी इन्द्रा नगर मसुदा रोड ब्यावर थाना ब्यावर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
(2) मु.नं. 614/15 धारा 19/54 रा.आ.अधि. में 55 पव्वा सादा देशी मदिरा के साथ मुल्जिम श्री इकबाल पुत्र श्री आखालाका उम्र 31 साल जाति मुसलमान निवासी पुराना शहर चेक महमुद थाना बरादरी युपी. हाल खटीकान मौहल्ला ब्यावर थाना ब्यावर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
(3) मु.नं. 615/15 धारा 19/54 रा.आ.अधि. में 26 बीयर सादा देशी मदिरा के साथ मुल्जिम श्री मनोहरलाल पुत्र श्री अमरसिंह रावत उम्र 32 साल निवासी रोडाजी का बाडीया ब्यावर थाना ब्यावर सिटी को गिरफ्तार किया गया।

अवैध देषी षराब बैचते हुए गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषानुसार चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना सरवाड ने ैप्ध्ैभ्व् प्रभुदयाल द्वारा दौराने गस्त मुखबीर की इतला पर ग्राम फतेहगढ से मुज्जिम 1 बिरदी चन्द पुत्र घीसा निवासी कुम्हार मौहल्ला फतेहगढ थाना सरवाड जिला अजमेर के कब्जे से 75 पव्वे अवैध देषी षराब के जब्त किये जाकर गिरफ्तार किया गया जिस पर मुकदमा नं. 211/15 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधिनियम मे दिनांक 7.8.2015 समय 11.30 पी.एम. पर दर्ज किया गया।

अवैध षराब की धरपकड
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर द्वारा चलाये गये अभियान मे कार्यवाही करते हुऐ पुलिस थाना गेगल थानाधिकारी द्वारा मुल्जिम धर्मसिंह पुत्र भॅवर सिंह निवासी पान्देडा थाना कोटपुतली जिला जयपुर ग्रामीण हाल रेस्टोरेन्ट गुरू नानक पेन्ट्रोल पम्प के पास एन एच 8 सरहद चान्दियावास थाना गेगल अजमेर के कब्जे से अलग-अलग ब्राण्ड की कुल 279 पव्वे व देषी अग्रेजी षराब, 5 बोतल अग्रेजी षराब की व 27 बोतल बीयर की बरामद की गई, जिसमें धारा 19/54 राज. आब. अधिनियम में दर्ज किया गया।

देशी शराब के 41 पव्वे जब्त, मुल्जिम गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर द्वारा चलाये गये अभियान मे कार्यवाही करते हुऐ पुलिस थाना बान्दरसिन्दरी थाना को सूचना मिली की तिलोनिया रोड पर गुलाब रेस्टोरेन्ट में एक व्यक्ति शराब रखता है, व बेचता है जिस पर पुलिस थाना बान्दरसिन्दरी से थानाधिकारी मय जीप जाप्ता के मौके पर जाकर तलाशी ली गयी तो गुलाब रेस्टोरन्ट में हनुमान पुत्र छोटू निवासी तिलोनिया थाना बान्दरसिन्दरी ने अपने पास बिना परमिट के सादा देशी शराब के 41 पव्वे अपने पास रख रखे थे। जिस पर हनुमान को गिरफ्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नम्बर 63/15 धारा 19/54 राज. आब. अधिनियम में दर्ज किया गया।

सी.एल.जी. मिटिंग का आयोजन
पुलिस थाना रूपनगढ पर हरिताभ आदित्य उप खण्ड अधिकारी रूपनगढ की अध्यक्षता एवं संदीप चौधरी तहसीलदार रूपनगढ की उपस्थिति में सी.एल.जी. सदस्यों एवं शांति समिति सदस्यों की मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें परबतसर रोड, भदूण रोड, व अस्पताल रोड पर वाहनों के बेतरकीब खडे़ होने से राहगीरांे को होने वाली समस्या के निराकरण की मांग की तथा पुराने बस स्टेण्ड पर थेले वालो द्वारा रोड पर अतिक्रमण कर लेने के कारण जाम की स्थति के निराकरण की सभी सदस्यों ने मांग रखी। उप खण्ड अधिकारी रूपनगढ ने इस समस्या का शीघ्र निराकरण का आष्वासन दिया । मिटींग में भंगवान दास लखन सरपंच रूपनगढ, पंकज वदननामा, भारत गुरूनानी, नानूसिंह जाजोता, बिरदी चंद गुर्जर आदि सदस्यों ने भाग लिया।

धारधार तलवार रखकर घूमने पर मुल्जिम गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर द्वारा चलाये गये अभियान मे कार्यवाही करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही पुलिस थाना मांगलियावास ने कान सिंह स.उ.नि. द्वारा मुल्जिम सुरेष पुत्र भैरू निवासी गीगलपुरा तन गोला थाना मांगलियावास जिला अजमेर को बिना लाईसेंस व परमिट के अपने कब्जे में धारधार तलवार रखकर घूमने पर गिरफ्तार किया जाकर धारधार तलवार जप्त कर पुलिस थाना मांगलियावास पर मु.नं. 136/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के दर्ज किया गया।

हाईवे पर अवैध रूप से टेंकर से केमिकल चोरी
पुलिस थाना मांगलियावास को जरिये टेलिफोन कन्ट्रोल रूम की ईतला मिलने पर एन.एच. 8 हाईवे सरहद दौलतखेडा पर टेंकर नं. एच.आर.55-एस-0740 से अवैध रूप से केमिकल पाम ऑयल निकालकर चोरी करने पर मुल्जिम विरेन्द्र पुत्र सायर सिंह जाति निवासी सेदरिया थाना आदर्षनगर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से टेंकर व 5 ड्रम प्लास्टिक के 200 लीटर के जिसमें 100 लीटर पाम ऑयल भरे हुए व एक ड्रम 200 लीटर का खाली मिला तथा 3 जरिकेन बरंग आसमानी दो व एक काला रंग के 35-35 लीटर के जिसमें पाम ऑयल 20-20 लीटर भरे हुए व 27 लोहे के पीपे जिनमें 14-14 लीटर पाम ऑयल भरे हुए मिले तथा पास में एक पी.वी.सी. पाईप 22 फीट के, एक लोहे का कीप मिला जिन्हे जरिये फर्द जप्त किया गया पुलिस थाना मांगलियावास पर मु.नं 137/15 धारा 407,411 ता.हि. में दर्ज किया गया तथा अन्य मुल्जिम मौहम्मद आरीफ पुत्र श्री मौहम्मद आषीक निवासी सिग्ठी खालसा थाना कन्धई जिला प्रतापगढ उतरप्रदेष को भी गिरफ्तार किया गया है।
अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश 35 बोतल बीयर एवं 30 पव्वे अग्रेजी शराबके साथ मुलजिम गिरप्तार इंडिका कार जप्त
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के आदेशानुसार पुलिस थाना जवाजा ने रात्रि में हाईवे के होटल ढाबों की सघन चैकिंग एवं अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर मुलजिम प्रेमसिह की एक इंडिका कार रजिस्टेªशन नं0 आर जे 36 सीए 0235 को जप्त किया गया। मुताबिक आदेश के पारसमल थानाधिकारी मय जाप्ता किशनंिसह सहायक उपनिरीक्षक, भीवसिंह कानि0 ,रामनिवास, बाबूलाल , कालूराम मय जीप सरकारी के दौराने चैकिंग पर राष्ट्रीय राजमार्ग नं0 8 पर स्थित लक्की होटल को चैकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में मिली इंडिका कार एवं संदिग्ध प्रेमसिह पुत्र सुरेन्द्रसिंह निवासी ग्राम शिवनगर थाना जवाजा को चैक किया गया तो वाहन कार इंडिका की डिक्की में 35 बीयर एवं 30 पव्वे अवैध अग्रंेजी शराब के चार कार्टूनों में भरे मिले । जिनको मौके पर मय वाहन कार इंडिका को जप्त कर मुलजिम को गिरप्तार किया गया। तथा वापसी थाने पर मुकदमा नं0 213/15 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज किया गया।

दो कार्टून अवैध षराब जब्त ,मुल्जिम गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देशो की पालना मे प्रभावी कार्यवाही करते हुऐ पुलिस थाना नसीराबाद सदर को रामप्रसाद सहायक उपनिरीक्षक मय जाप्ता कानि0 अवनिष कुमार , कानि0 धन्नाराम मय जीप सरकारी चालक के थाना से वास्ते हल्का गष्त व जरायम कन्ट्रोल हेतु रवाना होकर समय देराठू चौराहा पहुॅचा जहॉ जरिये मुखबीर ईत्तला मिली कि ग्राम देराठू में कुम्हार मोहल्ला में एक लडका जिसने पाईजामा व षर्ट पहन रखी है जिसके पास षराब के दो कार्टून है, जो बिक्री करने हेतु बैठा हुआ है। आदि सूचना पर रवाना होकर कुम्हार मोहल्ला देराठू पहुॅचा, जहां उक्त हुलिये का लडका खडा मिला जिसके पास दो कार्टून अवैध षराब के पव्वों के मिले जिसको अपना नाम पता पूछा तो अपना नाम लक्ष्मण पुत्र पांचु निवासी देराठू थाना नसीराबाद होना बताया व दोनों कार्टूनों मे भरी हुई षराब रखने का लाईसेंस व परमिट मांगा तो नही होना बताया। कार्टूनों में रखी षराब के पव्वों की गिनती की तो एक कार्टून में 62 पव्वे रजवाडा स्पैष्ल के व दूसरे कार्टून में 21 पव्वे ढोला मारू देषीष्षराब के भरे हुये मिले। जिस पर उक्त लक्ष्मण को गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना नसीराबाद सदर पर मुकदमा न0 258/2015 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में पंजीबद्ध किया गया।

52 पत्ती ताश तथा जुआ रकम 440 रूपये जुआ रकम जब्त
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देशो की पालना मे प्रभावी कार्यवाही करते हुऐ विक्रम सिह भाटी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया कि दौराने गश्त बुद्धाराम स.उ.नि. मय जाप्ता को मुखबिर खास की ईत्तला मिली की जवाहर जादूगर क्षैत्र मे दो व्यक्ति हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है इत्तला विश्वसनीय होने पर बुद्धाराम स.उ.नि. मय जाप्ता ने बताये गये स्थान जादूगर पर जाकर दबिश दी तो दो व्यक्ति 1. शंकर पुत्र गणेशप्रसाद निवासी जादूगर अजमेर 2. किशन पुत्र कौशल निवासी कुम्हार मौहल्ला जादूगर अजमेर सार्वजनिक स्थान पर हारजीता का दाव लगाकर जुआ खेलते हुऐ पाये जाने पर उक्त दोनो व्यक्ति के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही करते हुऐ दोनो व्यक्तियो को अदम अदख्याल जमानत पुलिस गिरफतार किया गया तथा 52 पत्ती ताश तथा जुआ रकम 440 रूपये जुआ रकम को जरिये फर्द पृथक से गिरफतार किया उक्त दोनो व्यक्तियो के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही करते हुऐ 204/15 धारा 13 आरपीजीओ मे प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

वन्य जीव के षिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही
पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर को मुल्जिमान की इत्तला पर षिकार कर नील गाय की उतार कर छुपाई गई खाल को बरामद की गई। जिसमें गिरफ्तार शुदा मुल्जिमान 1.अली अब्बास पुत्र श्री मुइनुदीन निवासी गरीब नवाज मस्जिद के पास चमडाघर पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर 2. मोहम्मद अली पुत्र अली अब्बास निवासी गरीब नवाज मस्जिद के पास चमडाघर पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर 3. सिकन्दर पुत्र मोहम्मद रफीक माता आमीना बानो निवासी गरीब नवाज मस्जिद के पास चमडाघर पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर तीनो का 02 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया। जिसमें मुकदमा नं. 215/15 धारा 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट व 9/51 वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 में दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!