8 जुआरी गिरफ्तार, 55580 रूपये बरामद

crime newsपुलिस थाना अलवरगेट से थानाधिकारी विक्रमसिंह भाटी ने बताया कि दिनांक 10.08.15 को थानाधिकारी विक्रमसिंह भाटी मय दिनेश कुमार उनि, कुन्दनसिंह हैडकानि, कानि रामनिवास, लीलाराम, सुखदेव, राजेश सिंह मय सरकारी जीप चालक हरिराम मय गिरफतार शुदा अभियुक्त विनय गुप्ता, राकेश कुमार साहू, राकेश माली, पिण्टू कुमार उर्फ मनीष, जितेन्द्र, नरेन्द्र कुमार ताराचन्द, कपिल छाबडा मय जप्त शुदा शील्ड पैकेट मार्का ‘‘ए’’ ताशपत्ती व जुआ राशि के हाजिर थाना आकर बताया कि दिनाक 10.03.15 को थानाधिकारी विक्रम सिह भाटी को जरिये टेलिफोन मुखबिर द्वारा इत्तला मिली कि सदन मदन का बाडा में कपिल छाबडा अपनी दुकान ईमेज इन्टीरियल में अपने साथियांे के साथ मिलकर ताशपत्ती पर रूपये दॉव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। यदि तुरन्त दबिश दी जाये तो पकड मे आ सकते है आदि ईत्तला विश्वसनीय होने से पुलिस अधीक्षक महोदय अजमेर को जरिये टेलिफोन इत्तला बाबत हालात निवेदन कर हैका 144 कुन्दन सिह को उक्त दुकान की खाना तलाशी वारण्ट प्राप्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के कार्यालय रवाना कर खाना तलाशी वारण्ट प्राप्त किया तत्पष्चात् उपरोक्त जाप्ता को ईत्तला मुखबिर से अवगत करवाकर समय 7.00 पीएम पर कार्यवाही हेतु मय उपरोक्त जाप्ता, लैपटॉप प्रिन्टर मय सरकारी जीप चालक हरिराम कानि 840 के थाने से रवाना होकर अलवरगेट चौराहा पहुचा, कानि लीलाराम को स्वतंत्र मौतबिर लाने हेतु आस-पास भेजा गया जिसने थोडी देर बाद वापिस आकर बताया कि कोर्ट कचहरी में चक्कर के डर से कोई व्यक्ति मौतबिर बनने को तैयार नहीं है। अतः जाप्ता में से कानि लीलाराम व रामनिवास को मौतबिर मामूर कर रवाना होकर समय 7.20 पीएम पर दुकान ईमेज इन्टीरियल सदन मदन का बाडा नगरा पहुचा दुकान का सटर उठाकर मय जाप्ता अन्दर प्रवेश हुआ 7-8 व्यक्ति गोल घेरे मे बैठे हुऐ ताशपत्ती पर जुआ खेलते हुऐ नजर आये जिन्हे ज्योै का त्यौ बैठे रहने की हिदायत कर एक एक को नाम पते पूछते हुऐ चैक किया तो एक व्यक्ति ने अपना नाम विनय गुप्ता पुत्र बनवारी लाल गुप्ता जाति अग्रवाल निवासी 388/28 नई बस्ती भजनगंज थाना अलवरगेट अजमेर का होना बताया जिसके बॉये हाथ मंे ताश की तीनपत्ती क्रमशः चिडी की सत्ती, ईंट की सत्ती, हुकम की पंजी मिली तथा दॉयने घुटने के नीचे हजार रूपये के दो नोट, पॉच सौ रूपये के तीन नोट व पचास रूपये के चार नोट कुल 3700 रूपये मिले दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राकेश कुमार साहु पुत्र पातीराम जाति तेली निवासी बगीची का बाडा नगरा थाना अलवरगेट अजमेर का होना बताया जिसके दॉये हाथ में ताश की तीन पत्ती क्रमशः हुक्म का ईक्का, लाल पान की बेगम र्व इंट की दसला मिली मिली तथा दॉयने घुटने के नीचे हजार रूपये के चार नोट ,पॉच सौ रूपये के पॉच नोट कुल 6500 रूपये मिले तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम राकेश पुत्र पुष्कर नारायण जाति माली निवासी रामलीला का बाडा नगरा अलवरगेट अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो बॉये हाथ मे ताश की तीन पत्ती क्रमशः हुकम की बेगम चिडी का बादशाह व ईट की बेगम मिली तथा दॉयने घुटने के नीचे हजार रूपये के पॉच नोट, पॉच सौ रूपये के छः नोट कुल 8000 रूपये मिले चौथे व्यक्ति ने अपना नाम पिण्टू कुमार उर्फ मनीष पुत्र स्व पुष्करनारायण जाति माली निवासी रामलीला का बाडा का होना बताया जिसके बॉये हाथ मे ताश की तीनपत्ती क्रमशः हुक्म की दुर्री लाल पान की तिरही व लाल पान की चौकी मिली तथा दॉयने घुटने के नीचे पॉच सौ रूपये के सात नोट, कुल 3500 रूपये मिले पॉचवे व्यक्ति ने अपना नाम जीतेन्द्र पुत्र स्व सुरेन्द्र नाथ जाति ब्राहम्ण निवासी गली नम्बर 1 बारह कोठी नगरा अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो बॉये हाथ मे ताश की तीनपत्ती क्रमशःचिडी की बेगम, लाल पान का ईक्का, चिडी की दसला मिली तथा बॉये घुटने के नीचे हजार रूपये के तीन नोट, पॉच सौ रूपये का एक नोट कुल 3500 रूपये मिले छठे व्यक्ति ने अपना नाम नरेन्द्र कुमार पुत्र मोहनलाल जाति भाट निवासी भोपों का बाडा थाना सिविल लाईन अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो बॉये हाथ मे ताश की तीनपत्ती क्रमशः ईट का इक्का लाल पान का बादशाह, हुकम का गुलाम मिला तथा दॉयने घुटने के नीचे हजार रूपये के चार नोट, पॉच सौ रूपये के दो नोट व पचास रूपये के दो नोट कुल 5100 रूपये मिले तथा सातवे व्यक्ति ने अपना नाम ताराचन्द्र पुत्र सूरजमल जाति माली निवासी रामदेव मन्दिर के पीछे भोपों का बाडा थाना सिविल लाईन अजमेर का होना बताया जिसकेा चैक करने पर बॉये हाथ मे ताश की तीनपत्ती क्रमशः चिडी की अठ्ठी चिडी की छक्की व हुक्म का दसला मिला तथा दॉयने घुटने के नीचे हजार रूपये के 11 नोट, पॉच सौ रूपये के पॉच नोट, कुल 13500 रूपये मिले तथा आठवे व्यक्ति ने अपना नाम कपिल शारदा पुत्र कश्तूरीलाल छाबडा निवासी 460/18 खालसा कलेक्शन के पास नगरा का होना बताया जिसके दॉयने हाथ मे चिडी की पंजी, लाल पान की पंजी, लाल पान की छक्की तथा बॉये घुटने के नीचे हजार रूपये के 5 नोट, पॉच सौ रूपये के 5 नोट व पचास रूपये के 6 नोट कुल 7800 रूपये तथा उक्त सभी व्यक्तियों के बीच में ताश की 28 पत्ती व 3980 रूपये मिले जो कि पूछने पर दॉव पर लगाई हुई राशि होना बताया तथा पूछताछ करने पर दुकान कपिल छाबडा ने अपनी होना बताया। इस प्रकार उक्त आठों व्यक्तियों द्वारा दुकान के अन्दर ताश की पत्तीयो पर राशि दॉव पर लगाना जुर्म धारा 3/4 आरपीजीओ के बकु मे आना पाया जाने पर उपरोक्त असहाय जुआ ताश की 52 पत्ती व जुआ राशि व दॉव राशि कुल 55580 को जरिये फर्द जप्त किया जाकर एक सफेद कपडे की थैली मे शील्ड कर मार्क ‘‘ए’’ अंकित किया तथा उपरोक्त आठो व्यक्तियो को अदम अदख्याल जमानत गिरफमार जरिये फर्द गिरफतार किया गया बाद फारिग कार्यवाही के मय गिरफमार शुदा मुल्जिमान व जप्त शुदा पैकेट मार्का ‘‘ए’’ के मय जाप्ता रवाना होकर थाने पर पहुचा गिरफतार शुदा अभियुक्तो को जैर निगरानी संतरी बिठाया गया जप्त शुदा आर्टीकल्स बाद मालखाना रजिस्टर इन्द्राज के जमा मालखाना करवाया गया जांच दिनेश कुमार उनि के जिम्मे की गई रपट दर्ज कर इस्तगासा आईन्दा पृथक से तैयार कर पेश न्यायालय किया जावेगा।

आदतन चोरी की सम्पति खरीददार अपराधी गिरफ्तार
पुलिस थाना बिजयनगर ने दिनांक 10.08.15 को समय 1.30 पीएम पर मु0नं0 37/15 धारा 411, 413, 414 भादस में आरोपी कालू पुत्र ताराचंद जाति बन्जारा (गुवॉरिया) निवासी शनि मन्दिर के पास चौसला विजयनगर को पूछताछ कर गिरफ्तार कर, चोरी की एक मोटरसाईकिल की बरामद की।

ध्वनि प्रदूषण नियन्त्रण अधि. में प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना क्लॉक टावर पर दिनांक 10.08.15 को समय 6.30 पी.एम पर केसाराम स.उ.नि. ने सलीम पुत्र भंवरखां चीता जाति मुस0 निवासी दण्ड विहार कालोनी नसीराबाद अजमेर द्वारा सुगन तामडा बालिका विद्यालय के पास तेज ध्वनि मे टेप स्पीकर लगाकर बजाना के विरूद्ध मुकदमा न. 184/15 धारा 4/6 राज. ध्वनि प्रदुषण नियन्त्रण अधि. में प्रकरण दर्ज किया।

चोरी हुआ ट्रेक्टर ट्रोली बरामद, मुल्जिम गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को सत्यनारायण पुत्र जगदीष निवासी कालेडा कृष्ण गोपाल ने उपस्थित थाना होकर एक लिखीत रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरा ट्रेक्टर व ट्रोली को चालक भैरु पुत्र जगदीष नाथ निवासी धून्धरी पुलिस थाना केकडी ने धून्धरी में टांकावास रोड पर खडा किया था। सुबह अभियुक्त गोपाल पुत्र किषनलाल कुमावत निवासी बाजटा पुलिस थाना सावर जिला अजमेर चुराकर ले गया। आदि पर मुकदमा नं0 423/15 धारा 379 आईपीसी में कायम किया गया। दौराने तलाष गोपनीय सूचना पर चोरी किया गया टैªक्टर मय ट्रोली को ग्राम सरदारपुरा पुलिस थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा से बरामद किया गया। अभियुक्त गोपाल पुत्र श्री किषनलाल कुमावत उम्र 24 साल निवासी बाजटा पुलिस थाना सावर जिला अजमेर को गिरफतार किया गया।

केन्टोमेन्ट एक्ट में 3 गिरफ्तार
पुलिस थाना नसीराबाद सिटी ने सायंकालीन गस्त व ऑपरेेषन मदमस्त के दौरान फूलचन्द पुत्र गोरधन लाल जाति बैरवा निवासी गोदाम मण्डी नसीराबाद थाना नसीराबाद सिटी, कन्हैया पुत्र बाबू लाल जाति रैदास निवासी गोदाम मण्डी नसीराबाद थाना नसीराबाद सिटी, सुनिल पुत्र ओमप्रकाष जाति मोची निवासी म.न. 530 रामदयाल मौहल्ला नसीराबाद थाना नसीराबाद सिटी को प्रेम सिहं सउनि नसीराबाद सिटी मय जाब्ता द्वारा धारा 289 ए केन्टोमेन्ट एक्ट में अदम अदखाल गिरफ्तार किया।

नाबालिक को दस्तयाब कर पिता को किया सुपुर्द
पुलिस थाना पीसागंन ने दोराने गस्त कंवरपालसिंह उनि प्रषिक्षु पीसांगन को नाबालिक सुरजसिंह पुत्र बरवारीसिंह जाति राजपुत उम्र 14 साल निवासी नई बस्ती चंदनपुर रामसिंह भदोरिया का मकान ग्वालियर बस स्टैड पीसांगन पर घुमते हुए मिला तो सुरज से पुछा तो बताया मे घर से घूमते हुए आया हु तब सुरज ने पिता के मोबाईल नम्बर बताया जिस पर बात की तो बनवारी सिंह ने बताया कि सुरज मेरा लडका है जिसे हम ढुंढते हुए अजमेर आ गये है तब प्रषिक्षु उनि कंवरपालसिंह ने कहा कि आप पीसांगन थाने पर आ जाओ सुरज हमारे थाने पर है तो बनवारीसिंह ने कहा कि मै दो घंटे में पीसांगन आ जाउगा आज करीब 2.30 पी एम पर बनवारीसिंह पुत्र बचानसिंह जाति राजपुत निवासी नई बस्ती चंदनपुरा थाना हजीरा एक एफआईआर न 346/15 धारा 363 भादस थाना हजीरा (मध्यप्रदेष) की लेकर हाजिर थाना आया जिस पर थाना हजीरा से तस्दीक कर सुरज को बनवारीलाल पुत्र बचानसिंह जाति राजपुत निवासी नई बस्ती चंदनपुरा थाना हजीरा को सुपुर्द किया।

अवैध देशी शराब के 60 पव्वे जब्त, आरोपित गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सिटी ने मिषन मदमस्त अभियान के तहत् दौरान मु.नं. 622/15 धारा 19/54 रा.आ.अधि. 60 पव्वे देशी शराब मुल्जिम प्रदीप कुमार पुत्र मंगलाराम जाति मेघवाल निवासी दोलतगढ सिंधा अजमेर रोड ब्यावर थाना ब्यावर को गिरफ्तार किया गया।

सडक पर जाम लगाने को, उकसाने वालो को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना सावर जिला अजमेर को जरिये टेलीफोन पर ईतला मिली की राजकीय माध्यमिक विधालय टांकावास के बच्चो द्वारा स्कुल मे अध्यापकोें के पदस्थापन को लेकर कोटा अजमेर रोड पर ग्राम राजपुरा मे जाम लगाने का प्रयास कर रहे है, जिस पर थानाधिकारी रामेष्वर भाटी उनि0 मय जाप्ता के मोके पर पहुंचा जहां पर टांकावास के स्कुली बच्चे सडक पर जाम लगा रहे थे कुछ लोग उन्हे उकसा रहे थे। जिसमे से मुकेष पुत्र कालुराम खटीक निवासी टांकावास, राकेष पुत्र रामलक्ष्मण जाति लोधा निवासी टांकावास को मोके पर धारा 151 सी0आर0पी0सी0 मंे गिरफतार किया गया तथा तहसीलदार सावर भी मोके पर पहुंच गये । बच्चो को समझा कर जाम खुलवाया जाकर यातायात सुचारू करवाया गया तहसीलदार साहब ने षिक्षाधिकारियांे से बात कर षिक्षक लगाने का आष्वासन दिया व प्राईवेट बस से बच्चांे को वापस टांकावास भिजवाया गया।

अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना अलवरगेट से थानाधिकारी विक्रमसिंह भाटी ने बताया कि रामसिंह पुत्र सुवालाल निवासी इन्द्रानगर धोलाभाटा अजमेर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं रामसिंह मकान नं. 745/44 इन्द्रान नगर अजमेर मैं परिवार सहित रहता हूॅं दिनांक 09.08.15 को मैं सुबह 10.00 बजे परिवार सहित टाईगर धुन्देश्वर महादेव मन्दिर गए थे वापिस लगभग 10.30 बजे आये तब पाया कि मेरे घर में अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है अलमारी का ताला खोलकर करीब 50 हजार रूपये नकद तथा मेरी पुत्री कुसुम लता का जिसमंे हार अंगूठी इयरिंग, पले झुमके, पायजेब, चैन सभी सोने तथा चांदी की पायजेब चोरी हो गये आदि रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 207/15 धारा 454,380 भादस मे पंजीबद्ध किया।

शिक्षकांे की कमी लेकर छात्रों ने किया रोड़ जाम
प्ुालिस थाना सावर पर दिनाकं 11.8.15 को समय करीब 11.00 एएम जरिये टेलीफोन थाना पर ईतला मिली कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय टांकावास के बच्चों द्वारा स्कूल मे अध्यापको के पदस्थापन को लेकर कोटा अजमेर रोड पर ग्राम राजपुरा मे जाम लगाने का प्रयास कर रहे है जिस पर थानाधिकारी रामेष्वर भाटी उनि मय जाप्ता के मोके पर पहुंचा जहां पर टांकावास के स्कूली बच्चे सडक पर जाम लगा रहे थे कुछ लोग उन्हे उकसा रहे थे। जिसमे से मुकेष पुत्र कालुराम खटीक निवासी टांकावास, राकेष पुत्र रामलक्ष्मण जाति लोधा निवासी टांकावास षांतीभंग मे गिरफ्तार किया तथा तहसीलदार सावर भी मोके पर पहुंच गये। बच्चो को समझा कर जाम खुलवाया जाकर यातायात सुचारू करवाया गया तहसीलदार ने षिक्षाधिकारीयो से बात कर षिक्षक लगाने का आष्वासन दिया व प्राईवेट बस से बच्चो को वापस टांकावास भिजवाया गया।

शादी का झांसा देकर रूपए हडपे, मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना बान्दरसिन्दरी जिला अजमेर पर जरीये डाक इस्तगासा प्राप्त हुआ की राजू पुत्र भॅवरलालनिवासी डींडवाडा थाना बान्दरसिन्दरी ने अपनी पत्नि मन्जू पुत्री लक्ष्मण निवासी हरमाडा थाना बान्दरसिन्दरी व 10 मुल्जिमान अन्य पर आरोप लगाया की शादी का झांसा देकर रूपए पैसे हडप कर लिये तथा पत्नि मन्जू अभी वर्तमान में मेरे साथ भी नही रहती है।धारा 156(3) सीआरपीसी में प्राप्त हुआ जिस पर मुकदमा नम्बर 64/15 धारा 420,406,120बी भादस में दर्ज किया गया।

मोटरसाईकिल चोरी का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना केकडी पर विकास कुमार पुत्र रामगोपाल जाति वैष्णव निवासी फॉयसागर रोड अजमेर हाल केकडी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 09.08.15 को करीब 6 बजे शाम को मेरी मोटरसाईकिल अम्बिका गेस्ट हाउस के सामने खडी थी, जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया आदि पर मु0नं0 456/15 धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर तलाष आरम्भ की गई।

बूचड़खानों को बंद करने की मांग के समर्थन में व्यापारिक एसोसियेशन बंद रखेंगे प्रतिष्ठान
पुलिस थाना मसूदा पर समस्त ग्रामवासी मसूदा की तरफ से एक लिखित ज्ञापन इस आशय का दिया कि दिनांक 11.8.15 को नसीराबाद में स्थित बूचड़खानों को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामवासियों की ओर से स्वेच्छा से कस्बा मसूदा बंद रख रहे सभी व्यापारिक एसोसियसन इस बंद का समर्थन में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। आवश्यक वस्तु के प्रतिष्ठान, आपातकालीन सुविधाए, विद्यालय एवं सरकारी कार्यालय इससे मुक्त रहेगें आदि पर आज दिनांक को कस्बा मसूदा नसीराबाद मे अवैध बूचडखानो को हटाने को लेकर कस्बा मसूदा 70 प्रतिशत शान्ति पुर्ण बन्द है व आपकालीन सेवाये सुचारू रूप से चालु है व स्कुल व सरकारी कार्यालय समय पर खोले गये।

मारपीट व दहेज का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना बोराड़ा पर बिसनी पत्नी मुन्ना पुत्र घीसा जाति गुर्जर निवासी- भैरूखेडा (दौलतपुरा) थाना सरवाड हाल रामगढ थाना बोराडा जिला अजमेर ने विरूद्व मुन्ना पुत्र निम्बा, निम्बा पुत्र कालू, सीता पत्नी निम्बा जातियान गुर्जर निवासीगण भैरूखेडा (दौलतपुरा) थाना सरवाड जिला अजमेर द्वारा दहेज की मांग करना व मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने पर उपस्थित थाना होकर एक रिर्पोट पेष कि जिस पर मु. न. 60/15 दिनंाक 10.08.2015 अपराध धारा 498ए, 406, 494 भादसं व 4/6 द.प्र.अधि. दर्ज किया।

धोखाधड़ी व अमानत में खयानत के आरोप में 02 मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना किषनगढ ने दिनांक 04.05.2015 को निवासी षर्मा निवासी रेहलाना थाना दुदु का 156(3) सीआरपीसी में न्यायालय से इस आषय का प्राप्त हुआ कि प्रार्थी का ट्रेलर त्श्र14ळक् 8000 को शहाबुद्दीन पुत्र सुल्तानषाह व उसकी पत्नि सराजन बेगम ने मिलकर धोखाधडी कर खरीदा तथा फायनेनंस की किस्त बिना चुकाये खुर्द बुर्द कर दिया है आदि पर मुकदमा न0 97/15 धारा 420, 406, 120बी आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया दौराने अनुसंधान दिनांक 11.08.15 को शाहबुद्दीन पुत्र सुल्तान शाह नि0 सिरोंज थाना अरांई व सराजन बेगम पत्नि शाहबुद्दीन नि0 सिरोंज थाना अरांई को घर से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।

सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो व्यक्ति घायल
पुलिस थाना रामगंज पर दिनांक 10.08.15 को परिवादी चेतन सिंह पुत्र शंकर सिंह रावत निवासी वार्ड नं 25 खानपुरा अजमेर ने हाजिर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेष की कि मेरा साला व उसकी पत्नि दिनांक 10.08.15 को समय 1.30 पी.एम. पर डेयरी फाटक के पास ब्यावर रोड पर अपनी मोटरसाईकिल पर जा रहे थे। तभी पीकअप वाहन नम्बर आर जे 01 जीबी 943 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मेरी साले की मोटरसाईकिल के टक्कर मार दी जिससे साला व उसकी पत्नि के चोटे आयीं जिस पर मु0न0 196/15 धारा 279,337 भादस मंे दर्ज किया।

मिषन मदमस्त में 103 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार मिषन मदमस्त के अनुसार ने शराब पीकर उत्पाद मचाते एवं शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 510 की कार्यवाही में थाना बोराडा-1,मांग.वास-4,श्रीनगर-3, भिनाय-4, बांदरसिंदरी-2, गेगल-1, मसूदा-6 कुल 21 एवं 185 एम.वी.एक्ट में क्लॉक टावर-3, रामगंज-3, मा.वास-1, नसीराबाद सिटी-2, सिविल ला.-4, श्रीनगर-1, भिनाय-5, बांदरसिदरी-1, आदर्षनगर-3, गेगल-1, गंज-2, ब्यावरसिटी -6 कुल 32 एवं 60 पुलिस एक्ट में रामगंज-12, गांधीनगर-5, सि.ला.-7, दरगाह-4, किषनगढ-1, अलवरगेट-3, आदर्षनगर-4, पुष्कर-3, सरवाड-3, गंज-3, ब्यावरसिटी-4 कुल 50 को गिरफ्तार किया।

शांति भंग में 35 गिरफ्तार
शांति भंग में थाना पीसागंन-2, नसी.सिटी-2,मां.वास-1,सि.ला.-1, दरगाह-1, किषनगढ-5,श्रीनगर-10,सावर-2,आदर्षनगर-2,सरवाड-5,गंज-2,ब्यावरसिटी-2 को धारा 151 सीआरपीसी मंे गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!