कांग्रेसी पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह तंवर भाजपा में शामिल
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विशाल वाहन रैली कल 15 अगस्त को
अजमेर 14 अगस्त। महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने आज वार्ड संख्या 30, 35, 36, 39 व 43 में जनसभायें व सघन जनसम्पर्क किया। पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत को लड्डूओं से तोला। इस अवसर पर श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि गलियों के विकास व सौन्दर्य का समय अब आ गया है। हम सब मिलकर गली-गली विकास को नई दिशा देगें। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा हर व्यक्ति को शिक्षा को स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से गली मौहल्ले तक पहुंचकर लोगों की जांच की जा रही है व हर व्यक्ति को घर मिले उस ओर सरकार अपने कदम बढ़ा रही है। कांग्रेसी भी अब कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे है उनका दम कांग्रेस में घुटने लगा हैं।
पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारी सोच व हमारी करनी में कोई फर्क नहीं है अजमेर को जो स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है उसे पूरा करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेगे तथा वार्ड 43 को अजमेर का आदर्श वार्ड बनाकर वार्ड को सौगात देगें। कांग्रेस के पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह तंवर ने 50 समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रमेश मारू, सोहन शर्मा व पूर्व विधायक हरिश झामनानी, कंवल प्रकाश किशनानी ने भी जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही।
भारतीय जनता पार्टी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की एक वाहन रैली कल 15 अगस्त 2015 को दोपहर 2 बजे से मदार शॉपिंग सेन्टर से प्रारम्भ होकर गुलाबबाड़ी फाटक, राजा साईकिल चौराह, श्रीनगर रोड़ अजन्ता सिनेमा से मुडते हुये कॉन्वेंट स्कूल, अलवर गेट चौराहा, नगरा, 9 नम्बर पेट्रोल पम्प, बिहारी गंज मनुहार गार्डन आडी पुलिया आदर्श नगर गेट होते हुये, डी.ए.वी. शताब्दी से नारीशाला रोड़ होते हुये सुभाष नगर चुंगी, तारागढ़ रोड होते हुये रामगंज थाना से सांई बाबा मन्दिर रोड़, रामगंज स्कूल होते हुये भगवान गंज चौराहा, राधास्वामी चौराहा से चौकी होते हुये राजेन्द्र स्कूल से ट्राम्बे स्टेशन से नीचे उतरते हुये रावण की बगीची केसरगंज रेल्वे स्टेशन गांधी भवन कचहरी रोड़, स्वामी कॉम्पलेक्स चौराहा चित्रकूट पर समाप्त होगी।
कंवल प्रकाश किशनानी
पूर्व जिला प्रचार मंत्री
मो. 9829070059